मेरठ :- जिलापूर्ति विभाग के खाते में एक बार फिर जनता का पैसा जा सकता है ।
बताते चलें कि 145 में से 40 सस्ते गल्ले की दुकानों पर पहले ही स्टे आ चुका है और अब सामूहिक स्टे आने की तारीख हो गई 2 दिसम्बर तथा विभाग द्वारा ड्रा करने की तारीख 29 दिसम्बर है।
अब देखा जाए तो क्या विभाग ड्रॉ करेगा या 8 माह पहले की तरह ही जनता का पैसा विभाग के खाते में चला जाएगा।
ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब मिलेगा जल्द