Tuesday, November 5, 2019

सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने किया ब्लॉक का आकस्मिक नक्शा

 


हरदोई ।  मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आज पिहानी ब्लाक का औचक निरीक्षण किया।  औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लॉक की दीवारों पर चलाई जा रही योजनाओं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का व्यापक व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार व वाल राइटिंग  के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। खंड विकास कार्यालय का स्टोरूम जो काफी लंबे अरसे से बंद था, सीडीओ ने निर्देशित किया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्टोर का ताला तोड़ा कर डिस्पोज सामग्री का तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने खंड विकास कार्यालय के सर्विस बुक, जीपीएफ ,लेजर समेत अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया।  निरीक्षण कार्य में बरती गई लापरवाही के चलते लेखाकार को जमकर फटकार लगाई और आधे अधूरे अभिलेखों को 1 सप्ताह के भीतर पूरा कराने का निर्देश लेखाकर  को दिया।  सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने एपीओ मुस्तकीम से मनरेगा कार्यों की पत्रावली मांग कर तीन पत्रावली यों का निरीक्षण किया । साथ ही कराए गए कार्यों से संतुष्ट न होने पर उन्होंने ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी लेखाकार और तकनीक सहायक का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए ।।  प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों की आरसी जारी न होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्होंने 2 दिन के भीतर ही आरसी जारी करने के निर्देश दिए । तकनीकी सहायक संतोष के पास अधिक पेंडेंसी होने पर उनका स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए । एडीओ समाज कल्याण राजेंद्र प्रसाद द्वारा ब्लॉक में कभी कभार आने की शिकायत मिलने पर जब उनको पता चला कि राजेंद्र प्रसाद के पास कुछ और ब्लॉक भी है तो उन्होंने 2 दिन ब्लॉक मुख्यालय पिहानी में मौजूद रहने के निर्देश दिए । सीडीओ निधि गुप्ता ने umadsenda  गांव  स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।  यहां पर 154 पशुओं की टेकिंग की  गई थी जबकि मौके पर 160 पशु मिले । 6 पशुओं की टैकिंग न पाए जाने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए शत-प्रतिशत टैकिंग करने के निर्देश पशु  चिकित्सा अधिकारी को दिए और बरती जा रही लापरवाही के चलते पशु चिकित्सा अधिकारी का वेतन भी रोकने का निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए  ए पी ओ मुस्तकीम समेत  विकासखंड पिहानी कार्यालय के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद।


निशांत शुक्ला रिपोर्ट