Thursday, November 28, 2019

सेना में भर्ती कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

औरंगाबाद। नोएडा पुलिस द्वारा पकड़े गए सेना में भर्ती कराने वाला आरोपी मास्टरमाइंड आदेश कुमार अगौता क्षेत्र के युवाओं से ऑन डिमांड सात लाख रुपये लेकर भर्ती कराता था। अगर किसी वजह से उसकी नौकरी नही लग पाती थी तो वह तत्काल पैसे वापस कर देता था। 


बता दे कि ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए अगौता थाना क्षेत्र के गांव अनहेड़ा निवासी आदेश कुमार ने नोएडा में कोचिंग सेंटर खोल रखा था। जबकि उसने अपने भाई प्रमोद कुमार को गांव में छोड़ रखा था। ताकि वह उसका काम आसानी से कर सके।


सूत्रों ने बताया कि जिस भी जिले में सेना की खुली भर्ती होती थी तो प्रमोद व उसका साथी लव अगौता क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को सेना में भर्ती कराने के लिये अपने भाई आदेश के कहने पर वहां ले जाता था और भर्ती से पूर्व ही सात लाख रुपये की ऑन डिमांड करते थे। रकम मिलने के बाद ही उनको दौड़ने का मौका मिल जाता था। आदेश की सेना भर्ती में इतनी जबरदस्त सेटिंग थी कि वह अधिकतर युवाओं को भर्ती करा देता था। तीन साल के भीतर आदेश क्षेत्र के दर्जनों लोगों की सेना में भर्ती करा चुका है