Wednesday, November 27, 2019

शिकारपुर तहसील पर लेखपालों ने मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया

बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के चौथे चरण में तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने तहसील प्रांगण में प्रातः 10बजे से दोपहर 2बजे तक न्यायोचित मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।धरना स्थल पर वक्ताओं द्वारा मांगों पर विचार रखें तथा सरकार द्वारा मांगों पर निस्तारण का आश्वासन संतुति आख्या के बावजूद शासनादेश जारी नहीं करने पर लेखपालों में रोष व्याप्त है। इसके बाद समस्त लेखपालों ने एसडीएम वेदप्रिय आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम लेखपालों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा शाम को समस्त लेखपालों द्वारा कैंडिल मार्च निकाला।उधर धरने पर संघ के अध्यक्ष सचिन गर्ग समय सिंह सतपाल सिंह राजेंद्र भारती थान सिंह रामबाबू शर्मा राजेंद्र सिंह रफीक अहमद अनूप शर्मा राजवीर सिंह धर्मपाल सिंह हरिश्चंद्र शर्मा मुकेश शर्मा गुलवीर सिंह राजेश राणा नरेंद्र सिंह लियाकत अली ईश्वरचंद तेजवीर सिंह अतुल कुमार गुप्ता एवं समस्त लेखपाल उपस्थित रहे धरने की अध्यक्षता संतपाल सिंह ने की तथा संचालन राजेंद्र भारती ने किया