एसटीएफसी मेरिटोरियस स्कॉलरशिप प्रोग्राम
विवरण: श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी लिमिटेड द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर कमर्शियल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स के परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद प्रोफेशनल डिग्री, कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से प्रति वर्ष स्कॉलरशिप प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
मानदंड : वर्तमान में डिप्लोमा, आईटीआई, पोलिटेक्निक कोर्स करने वाले व 10वीं व 12वीं कक्षा में कम से कम 60 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जो अभी तीन व चार वर्षीय ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के विद्यार्थी हों। विद्यार्थी के अभिभावक कर्मिशयल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स हों व उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लाभ : 1,031 यूरो प्रति माह स्कॉलरशिप राशि के रूप में व अतिरिक्त राशि प्रति माह 150 यूरो।
अंतिम तिथि : नवंबर 30,2019
http://www.b4s.in/DT/STFC1
बिल्डिंग एनर्जी एफिशिएंसी हायर एंड एडवांस्ड नेटवर्क (भवन) फैलोशिप 2020
विवरण : इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम (आईयूएसएसटीएफ) ने पीएचडी, एम.टेक, एम.एस, एम.आर्च डिग्रीधारक को सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस फैलोशिप की शुरुआत की है। इस फैलोशिप के तहत स्कॉलर्स को यूएस एकेडेमिया एंड लैब्स में विश्व स्तरीय अनुसंधान सुविधाएं मिलती हैं।
मानदंड : 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के भारतीय नागरिक हों व साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर जैसे विषयों में पीएचडी/एम टेक/ एमएस (रिसर्च)/ एम आर्च की डिग्री हासिल हो। आवेदक किसी अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला/ एस एंड टी संस्थान/ मान्यता प्राप्त िश्वविद्यालय/ कॉलेज में कार्यरत हों व एक प्रतिष्ठित अमेरिकी वैज्ञानिक/ तकनीकी संस्थान/ प्रयोगशाला से स्वीकृति पत्र हासिल हो।
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लाभ: मासिक वजीफा, विमान किराया, आकस्मिक भत्ता व स्वास्थ्य बीमा प्राप्त होंगे।
अंतिम तिथि : नवंबर 30, 2019
http://www.b4s.in/DT/BEE2
छात्रवृत्ति टेक्निप इंडिया लिमिटेड स्कॉलरशिप
विवरण : टेक्निप इंडिया द्वारा लड़कियों को विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मानदंड : किसी भी राज्य की महिला छात्राएं जो दिल्ली, मुम्बई या चेन्नई स्थित किसी मान्यताप्राप्त संस्थान, स्कूल में वर्तमान में साइंस (पीसीएम) विषयों के साथ 11वीं कक्षा की छात्रा हों। या बीई/बीटेक के थर्ड ईयर में पढ़ रही हों। पिछली परीक्षा में 60% अंक हासिल किए हों। पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो।
इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
शैक्षणिक खर्चों के लिए 20,000 रुपये मिलेंगे।
अंतिम तिथि : दिसंबर 10, 2019
http://www.b4s.in/DT/TILS39
सौजन्य से: www.buddy4study.com