Monday, November 25, 2019

सॉर्ट सर्किट के चलते चलती हुई कार में लगी आग

बागपत में एक आल्टो कार उस वक्त आग का गोला बन गई जब कार सवार लोग दिल्ली - यमुनोत्री हाइवे से होकर सुभानपुर रोड पर जा रहे थे कि सॉर्ट सर्किट के चलते चलती हुई कार मे आग लग गई, कार धु धूकर जलने लगी । आग की तेज लपटों से कुछ ही मिनटों में कार आग का गोला बन गयी और कार में सवार दो लोगो ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई है । वही आग की सूचने मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी । आपको बता दे कि खेकडा कस्बे के रहने वाले दो लोग राजेश ओर सतवीर देर रात किसी काम से सुभानपुर गांव की तरफ जा रहे थे और जैसे ही वे दिल्ली - यमुनोत्री हाइवे से सुभानपुर रॉड पर चले तो अचानक से उनकी चलती कार में आग लग गई जिसके बाद दोनो लोगो ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई है । गनीमत रही कि दोनों लोग कार से कूदकर सुरक्षित बाहर निकल गए और सूचना मिलते ही समय पर फायर ब्रिगेड की गाडी पहुँच गयी जिसने घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।