Tuesday, November 5, 2019

स्याना तहसील में भाकियू नेताओं ने किसानों की समस्या को लेकर बैठे हड़ताल

 


बुलंदशहर की स्याना तहसील मे भाकियू  के मेरठ मंडल अध्यक्ष मांगे राम त्यागी ने सैकडो कार्य कर्ताओ के साथ तहसील स्याना  मे धरना प्रर्दशन किया ।किसानों की समस्याओ को लेकर भाकियू ने कैम्प कार्यालय गढ बस स्टैंड पर एकत्रित होकर सिंचाई विभाग ,विद्युत विभाग ,गन्ना भुगतान को लेकर स्टेट हाईवे पर जमकर नारे बाजी की ।उसके बाद भाकियू के कार्य करता तहसील मे पहुंचे और तहसील का घेराव किया ।भाकियू मंडल प्रभारी मांगे राम त्यागी ने तहसीलदार स्याना संजय कुमार को ,किसानों की समस्याओं से संबंधित डीएम बुलंदशहर के नाम ज्ञापन सौंपा ।भाकियू मेरठ मंडल अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने तहसीलदार संजय कुमार को किसानों के प्रति व्यवहार मे बदलाव लाने के लिये कहा ।भाकियू मेरठ मंडल अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने सिचाई विभाग के एकशियन रविंद्र कुमार चौधरी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नहर व बम्बो मे पानी समय से छुडवायेताकि किसानों की गेहूं की फसल को समय से बोया जा सके अगर पानी को बारह नवंबर तक नहीं छोडा गया तो अधिकारियों को पकड़कर नहर मे बांधकर छोडा जायेगा ।बेसहारा पशुओं को लेकर भी मांगेराम त्यागी ने चेतावनी दी और कहा बेसहारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल बर्बाद हो रही है ।बेसहारा पशुओं  से फसल बर्बाद न हो इसके इंतजाम तहसील अधिकारी करे या ब्लॉक अधिकारी अवश्य कर।


स्याना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट