ठेकेदारों की मनमानी से परेशान छोटे हाथी चालको ने किया प्रदर्शन
जहाँगीराबाद। नगर पालिका द्वारा घोषित ठेकेदार के द्वारा लोकल छोटे हाथी बालो से जबरन पर्ची काट कर बसूली करते है इससे परेशान होकर छोटे हाथी चालको ने नगर पालिका मे पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। छोटे हाथी चालको ने नगर पालिका के अधिशासी को दिए शिकायती पत्र दिया और उसके बाद तहसील दिवस मे भी SDM को सौंपा ज्ञापन कहा कि नगर की छोटा हाथी गाड़ियों से बसूली की जाती है अभी कुछ दिन पूर्व दिये गए ठेकेदार द्वारा जबरन नगर नगर के छोटा हाथी की पर्ची काट कर 30 रुपये की बसूली की जा रही है। यदि कोई छोटा हाथी चालक इस बसूली का विरोध करता है तो ठेकेदार के कर्मचारी गाली गलौज व मारपीट को उतारू हो जाते हैं। छोटा हाथी चालको ने शिकायती पत्र में जाँच करा कर ठेकेदार के द्वारा की जा रही अवैध बसूली को बंद कराने की मांग की है। SDM साहब ने कहा की मामले की जांच करा ली जायेगी
पत्रकार वसीम सैफी