रिपोर्ट - रिहान आलम तहसील गुन्नौर जनपद संभल।
जनपद संभल बॉर्डर के अमरोहा थाना आदमपुर क्षेत्र के ग्राम रहरा खादर के पास गवां हसनपुर रोड पर बाइक सवार युवक पर पीछे से ट्रक चढ़ गया जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जब सूचना परिजनों को दी तो घटनास्थल पर परिजनों ने देखा कि शब नहीं है परिजनों ने पुलिस पर शब गायब करने का आरोप लगाते हुए हाईवे रोड जाम कर दिया लगभग 3 - 4 घंटे जाम लगने के बाद शब की मांग कर रहे परिजनों को s.h.o थाना आदमपुर अशोक शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद आपको शब सौंप दिया जाएगा भारी फोर्स बल के साथ थाना प्रभारी आदमपुर घटनास्थल पर मौजूद रहे । घटनाक्रम विजुअल ।