गभाना :- थाना गभाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अलीगढ़ मोर्चरी में रखवा दिया था।आज शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी कविता ने गणेश दत्त शर्मा (34 वर्षीय) पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा निवासी अमरोली थाना जवां के रूप में की।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।मृतक रेलवे रोड पर किसी कपड़े की दुकान पर काम करता था।मृतक अपने पीछे डेढ़ साल की बच्ची और पत्नी को रोते बिलखते छोड़ गया है।