Thursday, November 28, 2019

वजीरपुर गांव में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

हापुड़ के गांव वझीलपुर में जबरदस्त ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान गेहूं ,सरसों ,जेई, बरसीम,व कई फसलों में भारी नुकसान हुआ है राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि वह अपने खेत में गेहूं की बुआई कर रहे थे कि अचानक बिजली की गरज के साथ पहले तो हल्की बारिश हुई और फिर जबरदस्त ओलावृष्टि से हुई और देखते देखते ही तमाम जंगल तालाब में तब्दील हो गया ।ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि उन्होंने टेक्टर छोड़कर भागकर अपने ट्यूबवेल के कमरे में जाकर जान बचाई
ज्ञानेन्द्र त्यागी ने सरकार से मांग की है कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पैमाइश कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए