मेरठ - मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक युवक को घर की छत पर खड़ी युवती को देखकर चालक को ट्रक का हॉर्न बजाना महंगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक को ट्रक समेत पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार जनकपुरी निवासी परवेज निवासी परवेज पुत्र सलीम एक मीट की दुकान पर ट्रक से मुर्गियां पहुंचाने का काम करता है। मंगलवार देर रात युवक ट्रक लेकर दुकान पर ट्रक खाली करने के बाद गली में खड़ा था। यहां नजदीक ही एक मकान के छज्जे पर एक युवती खड़ी हुई थी। आरोप है कि युवती को देखकर ट्रक चालक ने दनादन हॉर्न बजाना शुरू कर दिया।
युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजन ट्रक चालक के पास पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने आरोपी युवक को पहले खूब खरी खोटी सुनाई और फिर पुलि को सौंप दिया। पुलिस युवक को ट्रक समेत थाने ले गई।