Tuesday, December 31, 2019

31 जनवरी 2020 तक करा सकेंगे आसान किस्त योजना में पंजीकरण

जहांगीराबाद से वसीम सेफी की रिपोर्ट


बुलंदशहर जहांगीराबाद


आपको बताते चलें की आसान क़िस्त योजना में पंजीकरण  की आखिरी तारीख 31-दिसम्बर-2019 थी जो अब बढ़ाकर 31-जनवरी-2020  कर दी गई है जिसमें जो लोग अभी तक भी इस योजना में अपना पंजीकरण नहीं करा पाए थे तो वो अब इस योजना का आसानी से फायदा उठा सकते हैं जहांगीराबाद से अधिशाषी सुनील कुमार व SDO आदेश वशिष्ठ ने यह जानकारी दी है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने निरीक्षण के अगले क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्याना का निरीक्षण करते हुए जननी सुरक्षा योजना में डिलवरी के लिए आने वाली महिलाओं को दिए जाने वाले खाने के बारे में जानकारी ली, मैन्यू के अनुसार खाना नहीं दिए जाने पर खाना देने और साथ सी मैन्यू डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। कोल्ड चैन रूम का निरीक्षण करते हुए फ्रीज का टेम्प्रेचर ऑनलाइन टेम्प्रेचर से मैच नही होने पर ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीन के रख रखाव के बारे में भी आवश्यक जानकारी ली। औषधि 
स्टोर का निरीक्षण करने पर स्टोर में गंदगी एवं अव्यवस्थित रूप आए सामान रखे पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टोर इंचार्ज का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्टोर में दवाओं की उपलब्धता के बारे स्टॉक पंजिका का निरीक्षण किया। स्टोर से जारी होने वाली दवाओ के लिए पंजिका नहीं बनाने पर 2 दिन के अंदर रजिस्टर बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय संविदा पर कार्यरत स्टाफ नर्स 2 दिन से अनुपस्थित होने पर उसका 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गए। अस्पताल में सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। अस्पताल में आवासीय परिसर से आने वाली नाली में पानी रुकने तथा गंदगी पर सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के समय एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार सहित प्रभारी एवं अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अस्थाई रैन बसेरे का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नगर पालिका स्याना द्वारा बनाये गए अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की, इस मौके पर सभी व्यवस्था सही पायी गयी।जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने नगर पालिका स्याना द्वारा बनाये गए अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की, इस मौके पर सभी व्यवस्था सही पायी गयी।


नगरपालिका स्याना द्वारा बनाई गई गौशाला का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज नगर पालिका स्याना द्वारा बनाई गई गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए सर्दी से बचाव के लिए की गई व्यवस्था, खाना, पानी उपचार आदि की जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने गौवंशों को गुड़ भी खिलाया। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि तहसील क्षेत्र में सर्दी या भूख से किसी भी गौवंश की मृत्यु होती है तो संबंधित गौशाला के सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। गौशाला में नए बनाये गए टीन शेड का फीता काटकर उद्धघाटन किया। निरीक्षण के समय गौशाला में वाटर हार्वेस्टिंग, बर्मी कम्पोस्ट के बारे में भी जानकारी ली। गौशाला में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश ईओ को दिए गए। इस मौके पर एसडीएम स्याना सुभाष सिंह, ईओ नगर पालिका उपस्थित रहे।


प्रत्येक बच्चे का नियमित टीकाकरण कराएं जिलाधिकारी

जननी शिशु सुरक्षा योजना में मीन्यू के अनुसार ही खाना मिले।
अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में तत्काल भर्ती करायें।
बैठक में अनुपस्थित सी0एम0एस0 तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खुर्जा का वेतन रोके जाने के निर्देश।
जनपद में एच0आई0वी0 पोजेटिव 2 बच्चों का पता लगाया।
कार्य मे रूचि न लेने वाली ए0एन0एम0 की सेवायें समाप्त करें।
बुलन्दशहर (सू0वि0), 30 दिसम्बर 2019
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलैक्ट्रेट के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के अन्तर्गत मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण एवं पल्स पोलियों अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक बच्चे का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित होना चाहिए, इसके लिए जिम्मेदार विभागों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, ए0एन0एम0, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकत्री को आपसी समन्वय के साथ कार्य करायें।
जननी शिशु योजना के अन्र्तत मीन्यू के अनुसार ही खाना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये और मीन्यू चार्ट प्रदर्शित भी होना चाहिए। उन्होनें निर्देश दिये कि यदि मीन्यू के अनुसार गुणवत्तापरक खाना उपलब्ध नही कराया जाता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को निर्देश दिये कि अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में तत्काल भर्ती करायें। उनहोनें यह भी निर्देश दियें कि जो ए0एन0एम0 रूचिपूर्वक कार्य न करें तो उनकी सेवायें समाप्त की जाये। 
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि जिला चिकित्सालय के सी0एम0एस0 तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खुर्जा अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार रूंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 के0एन0 तिवारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बी0एस0ए0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।


--------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी


24 घंटे इमरजेंसी सेवा बनी मजाक रात्रि में तैनात डॉ राजेश व सीखने वाला लड़का हेमंत गुप्ता उड़ा रहे खिल्ली

बुलंदशहर जिला अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉ राजेश व सीखने वाला लड़का हेमंत गुप्ता जिला अस्पताल को समझते हैं अपनी प्रॉपर्टी इमरजेंसी में बीमार पेशेंट को लेकर पहुंचा फरियादी तो उसको देखने की बजाय टालते रहे ओपीडी में दिखाने के लिए जब बीमार के तीमारदार ने शिकायत करने की बात कही तो डॉक्टर राजेश और हेमंत गुप्ता ने कहा कि हमारा कोई नहीं बिगाड़ सकता कुछ भी जब इस बारे में सीएमएस डॉक्टर रामवीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो सीएमएस डॉक्टर रामवीर सिंह फोन रिसीव नहीं कर सके हॉस्पिटल में रात्रि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नहीं सुनते मरीजों की पुकार आखिर मरीज जाए तो कहां सोचने का विषय


Monday, December 30, 2019

कोहरे का कहर सड़क हादसे में युवक की हुई मौत

अहार से राजीव कुमार की रिपोर्ट


कोहरे का कहर : सड़क हादसे में युवक की मौत


,अहार : थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मोहरसा आरा मशीन के पास कोहरे के चलते गन्ना के भरे ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।


थाना अहार क्षेत्र  के गांव जटपुरा निवासी सुमित (33) पुत्र  ज्ञानेंद्र सिह सुबह करीब 09:00 बजे दराबर इंटर कालिज में कम्प्यूटर के अध्यापक थे वह हर रोज की तरह दिन सोमवार को अपनी अपाची बाइक  से विद्यालय जा रहे थे घना कोहरे होने के कारण सामने से आ रहे गन्ने के ट्रक  ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मोके से फरार हो गया।मोके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने सुमित के परिजनों को घटना के बारे में बताया जिसके बाद  सुमित को स्थानीय  अस्पताल में ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद सुमित के गांव जटपुरा में शोक की लहर दौड़ गई। सुमित परिवार में इकलौता कमाने वाला युवक था। *करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी सुमित की शादी*। शादी को अभी मात्र तीन  वर्ष ही हुए है  और सुमित अनपे पीछे अपनी एक दो वर्ष की बेटी,,,,व पत्नी तथा दो भाई व माता पिता  को बिलखता छोड़ गया ।
*सुमित के सहारे ही चलता था परिवार का पालन पोषण* तीन भाइयों के सुमित सबसे बड़ा था सुमित ने महज 20 वर्ष की उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था जिसके कंधे पर माता पिता दो भाई,पत्नी व बेटी की परिवरिश सुमित पर ही निर्भर  थी जिस्के चले जाने से परिवार में मातम छा गया है।


थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि सुमित के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही आई है तहरीर मिलने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी


औरंगाबाद इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने पत्रकारों का किया धन्यवाद

 राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट


औरंगाबाद में  हुए एनआरसी और सी ए ए और केब वाले मामले को लेकर मीडिया के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर आज इंस्पेक्टर औरंगाबाद ध्रुव भूषण दुबे ने अपने कार्यालय में कस्बा औरंगाबाद के समस्त पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया और उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। और पत्रकारों को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र वBACM LIVE News, अमर उजाला से रोहित गुप्ता, दैनिक जागरण से ग्रीश शर्मा, पीड़ित मानव से सुरेंद्र शर्मा, दर्पण टाईम्स से मनोज गुप्ता, पंजाब केसरी से किसन गोयल, बुलन्द सन्देश से कासिम अली, राजू पत्रकार उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।
ओवरसाइट कमेटी मा0 एनजीटी उ0प्र0 लखनऊ मा0 न्यायमूर्ति एस0के0 सिंह ने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बायो मेडिकल वेस्ट, नगरीय ठोस अपशिष्ट, ई वेस्ट आदि विभागों के सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी अपशिष्ट संबंधित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


शरारती तत्वों ने जिला अधिकारी बुलंदशहर रविंद्र कुमार के आदेश की दिनांक बदलकर किए छुट्टी के फर्जी आदेश जारी जिलाधिकारी ने बैठाई जांच

बुलंदशहर जिले में कुछ शरारती तत्व बुलंदशहर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के आदेशों की डेट बदलकर फर्जी छुट्टी के आदेश कर रहे हैं जारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बैठाई जांच आपको बता दें कि पूर्व में भी शिकारपुर क्षेत्र के एक छात्र के द्वारा जिलाधिकारी के आदेश की दिनांक बदलकर छुट्टी के आदेश किए थे जारी जिस पर चेतावनी देकर उसे माफ कर दिया गया था उसके बाद फिर कुछ शरारती तत्वों ने जिला अधिकारी बुलंदशहर रविंद्र कुमार के द्वारा जारी 25,12, 2019 स्कूलों की 2 दिन घोषित अवकाश मैं रद्दो बदलकर के 29,12, 2019 करने के बाद 30 31 दिसंबर को अवकाश घोषित कर फर्जी आदेश बना किया सोशल मीडिया पर वायरल।फर्जी आदेश की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।इससे पूर्व भी एक बार हो चुका है फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल।


138 वी जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में जिला अधिकारी ने की मीटिंग

प्रेस विज्ञप्ति
बुलन्दशहर (सू0वि0), 30 दिसम्बर 2019
कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला प्रदर्शनी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली 138वीं जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में जिला प्रदर्शनी समिति की बैठक में प्रदर्शनी 2020 का आयोजन 05 मार्च एवं 07 मार्च के मध्य किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में सक्रिय एवं रूचि लेने वाले जनता के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सदस्य के रूप में नामित किया जाये और प्रदर्शनी के आयोजन में उन्हें विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को भव्य रूप प्रदान किये जाने के लिए आकर्षक कार्यक्रम आयोजित कराये जाये। उन्हांेने कहा कि जनपद की इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी में सर्वप्रथम सफाई की व्यवस्था उच्च स्तर की सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदर्शनी में स्थापित किये जाने वाली दुकानों को प्लान के तहत स्थापित किया जाये। उन्होंने कहा कि एक प्रकार के सामान की सभी दुकानें एक साथ लगायी जाये। इन दुकानों के मध्य अन्य प्रकार की दुकानें स्थापित न की जाये। प्रदर्शनी मैदान में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोपरि मानते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। सुरक्षा की दृष्टि से प्रदर्शनी के महत्त्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरें लगायें जाये। प्रदर्शनी में समिति के सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी जाये। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी जनता की प्रदर्शनी है। 
बैठक में आय एवं व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी के आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित करने पर विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए विभिन्न अधिकारियों को समिति में नामित किया गया। निर्माण कार्यो के लिए भी कमेटी गठित की गई। ठेका समिति गठित करते हुए प्रदर्शनी की आय में वृद्धि किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। प्रदर्शनी की अस्थाई दुकानों के किराये में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बैठक में आजीवन एवं साधारण सदस्यों के शुल्क पर भी विचार विमर्श किया गया। प्रदर्शनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की वेतन में 5 प्रतिशत वृद्धि किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी के पूरे क्षेत्र में निगरानी रखे जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक उच्च स्तर की समिति के गठन करने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बुलन्दशहर में यह एक ऐतिहासिक प्रदर्शनी है अतः प्रदर्शनी में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायंे जिससे इस प्रदर्शनी का स्थान प्रदेश में उच्च स्तर पर जाना जाये। बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 
---------------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी


Thursday, December 26, 2019

कोहरे ने थामी वंदेभारत और राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की रफ्तार

प्रयागराज। इस ठंड में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है। जीपीएस आधारित डिवाइस लगाकर कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार बनाए रखने के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैँ। ऊंचा किराया देकर वंदेभारत और राजधानी से सफर करने वाले भी ट्रेनों की सुस्त चाल से परेशान हैं।


प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस के साथ बुधवार को वंदेभारत एक्सप्रेस भी कोहरे का शिकार हो गई। नई दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस क्रमश: तीन व ढाई घंटे विलंब से आईं। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत भी कोहरे में फंस गई। नई दिल्ली से चली वंदेभारत एक्सप्रेस 1.45 घंटे तथा वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 2.05 घंटे देर से इलाहाबाद जंक्शन पहुंची।


इलाहाबाद जंक्शन होकर जाने वाली नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे लेट आई। पश्चिमी यूपी और इलाहाबाद के बीच लाइफलाइन माने जाने वाली संगम एक्सप्रेस मेरठ से इलाहाबाद जंक्शन पहुंचने में 9 घंटे विलंबित हो गई। इसी प्रकार हावड़ा से कालका जाने वाली कालका मेल 4.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनस-रीवां एक्सप्रेस 8.00 घंटे विलंबित रहीं।


विलंब से आने वाली ट्रेनें 
नंबर ट्रेन विलंबित 
12423 कोलकाता राजधानी 7.00 घंटे 
22435 वंदे भारत एक्स 2.05 घंटे 
22436 वंदे भारत एक्स 1.45 घंटे 
12418 प्रयागराज एक्स 3.00 घंटे 
22438 हमसफर एक्स 2.35 घंटे 
14164 संगम एक्स 9.00 घंटे 
12311 कालका मेल 4.30 घंटे
12303 पूर्वा एक्स 1.35 घंटे 
12428 एएनवीटी-रीवां एक्स 8.00 घंटे 
12311 कालका मेल 4.55 घंटे 
20801 मगध एक्स 4.30 घंटे 
18102 मूरी एक्स 4.30 घंटे


घंटों विलंब से चलने वाली ट्रेनों के छूटने का समय बदला 
नंबर ट्रेन समय विलंब 
14163 संगम एक्स 17.45 2.45 घंटे 
22435 वंदे भारत एक्स 15.00 बजे 1.55 घंटे 
12302 राजधानी एक्स 16.55 बजे 2.50 घंटे 
11055 गोदान एक्स 12.40 बजे 1.45 घंटे 
11061 लोतिट-दरभंगा एक्स 12.40 बजे 1.40 घंटे 
12304 पूर्वा एक्स 17.35 बजे 1.00 घंटे 
12322 कोलकाता मेल 21.30 बजे 3.30 घंटे 
12398 महाबोधि एक्स 12.10 बजे 3.20 बजे 
12404 जयपुर-इला एक्स 15.20 बजे 4.00 घंटे 
12427 रीवां-एएनवीटी एक्स 16.00 बजे 3.40 घंटे


 


 


ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सिपाही की दर्दनाक मौत

हापुड़ :- आपको बता दें जनपद हापुड़ की सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेरठ गेट पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सुभाष की ड्यूटी के दौरान हुई हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत हालाकी सीने में दर्द की शिकायत होने पर हापुड़ पुलिस की तरफ से सिपाही सुभाष को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने सिपाही सुभाष को मृत घोषित कर दिया सिपाही सुभाष मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं निवासी।


 उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने खो दिया है अपना ड्यूटी के दौरान एक जांबाज सिपाही हालांकि बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन किसी की एक नहीं चली हापुड़ पुलिस में छाया मातम पूरे जिले की पुलिस में रोष की लहर।


कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

बड़ौत। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रामकुमार चौधरी के स्थान पर जिलाध्यक्ष बागपत बनाए गए डॉक्टर यूनुस चौधरी जब गुराना रोड स्थित अपने आवास पहुंचे तो काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डॉ विनीत चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे।कार्यकर्ताओं ने भी उनके प्रति विश्वास जताते हुए हरदम साथ देने का आश्वासन दिया। इस दौरान रामकुमार चौधरी, लतीफ ठेकेदार, सईद, घनश्याम शर्मा, लता चौधरी, देवेंद्र चौहान, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।


यात्रा के लिए बजाज फिनसर्व Personal Loan के साथ नया साल विदेश में मनाएँ

पुणे, महाराष्ट्र: साल के अंत की छुट्टियों के लिए भव्य समारोहों की योजना बनाना नए साल का स्वागत करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है, और उन्हें विदेश यात्रा के साथ मनाने से बेहतर तरीका क्या हो सकता है। वास्तव में, संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के अंत तक 50 मिलियन से अधिक भारतीय बाहर जाने वाले पर्यटक होंगे। वही रिपोर्ट बताती है कि 2017 की तुलना में 2019 में भारतीय यात्री दो बार से अधिक विदेशों में छुट्टियों पर गए। 


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छुट्टियां बिताना आसान हो गया है, कई अंतिम मिनटों के सौदों और कई गंतव्यों द्वारा दिए जाने वाले वीजा ऑन अराइवल के कारण। तत्काल Personal Loan की मदद से, अंतिम मिनट की यात्रा योजनाओं का वित्तपोषण भी संभव और सुविधाजनक है। द इकोनॉमिक टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैवल ऑपरेटर्स और वित्तीय सेवा प्रदाताओं ने अपने ट्रैवल लोन सेगमेंट में 50% से 60% की अनुमानित वृद्धि दर्ज की है। 


इस नए साल की शानदार छुट्टी की योजना बनाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उपयुक्त उधार शर्तों के साथ एक ऋणदाता की पहचान की जाए और अपनी यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त मंजूरी दी जाए। एक विशेष रूप से उल्लेखनीय पेशकश Bajaj Finserv Personal Loan for Travel है। 


इसकी विशेषताओं के बारे में और यह जानने के लिए कि यात्रा के लिए यह Personal Loan कैसा है, इसे पढ़ें। 


यात्रा-संबंधी खर्चों के लिए रु। 25 लाख तक की कोलेटरल मुक्त स्वीकृति प्राप्त करें
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, विशेष रूप से छुट्टियों के लिए, जेब पर थोड़ी भारी हो सकती है। हवाई जहाज के टिकट से लेकर आवास और यहां तक कि मनोरंजन के लिए भी आपको पर्याप्त धनराशि चाहिए। यह वह जगह है जहां यात्रा ऋण के लिए पर्याप्त, अभी तक परेशानी से मुक्त अनुमोदन तस्वीर में आता है। 25 लाख रुपये तक के फंड के साथ, आप आराम से इन सभी खर्चों को कवर कर सकते हैं, वह भी कोलेटरल की आवश्यकता के बिना। ऊपर से, यह राशि आकर्षक ब्याज दर पर दी जाती है।  Personal loan EMI calculator  की सहायता से, आप अपने पुनर्भुगतान को प्रबंधित करने के लिए अपनी अवधि और ईएमआई को समायोजित कर सकते हैं। 


आसान कर दिए गए मापदंड की सहजता के साथ वित्त पोषण के लिए अर्हता प्राप्त करें
क्योंकि एक विदेश यात्रा की योजना बनाना समय लेने वाली हो सकती है, ऋण लेने के लिए एक आरामदायक personal loan पात्रता मानदंड वाला ऋणदाता चुनना मददगार हो सकता है। बजाज फिनसर्व Personal Loan for Travel के साथ, आपको अर्हता प्राप्त करने के लिए केवल आयु, आय और रोजगार के मानदंडों को पूरा करना होगा। ऊपर से, आपकी पात्रता साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज मूल केवाईसी दस्तावेज और आय से संबंधित दस्तावेज हैं, जैसे वेतन पर्ची और बैंक स्टेटमेंट।  


त्वरित अनुमोदन और त्वरित वितरण का लाभ उठाएं और अंतिम मिनट की योजना का प्रबंधन करें
नए साल की पूर्व संध्या के लिए केवल कुछ ही दिन शेष हैं, आपकी कई योजनाओं में अंतिम-मिनट की बुकिंग शामिल हो सकती है। शुक्र है, यह यात्रा ऋण आपकी गति की आवश्यकता को पूरा कर सकता है क्योंकि बजाज फिनसर्व ऋण के लिए अर्हता प्राप्त करने के बाद तुरंत स्वीकृति प्रदान करता है। आगे, अनुमोदन मिलने के बाद, पूरी स्वीकृति 24 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है। ये सुविधाएँ सुनिश्चित करती हैं कि आपको उस राशि तक पहुँच प्राप्त हो जो आपको अपनी योजनाओं को प्राप्त करने के लिए चाहिए। 


अतिरिक्त वित्तीय लचीलेपन के लिए फ्लेक्सी व्यक्तिगत ऋण से लाभ
बजाज फिनसर्व यात्रा के लिए फ्लेक्सी personal loan प्रदान करता है जिसका उपयोग आप अपनी छुट्टियों का खर्च वहन करने के लिए कर सकते हैं। इस सुविधा के साथ, आप अपनी छुट्टी के दौरान, जब भी जरूरत हो, कई बार मंजूरी से ऋण ले सकते हैं, और केवल आपके द्वारा निकाली गई राशि पर ब्याज का भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा आपको आपकी मासिक किस्तों को 45% तक कम करने देती है। इस तरह, आप लचीले ढंग से यात्रा और खर्च कर सकते हैं। जब आप अतिरिक्त धनराशि का उपयोग करते हैं, तो आप अधिक पूर्व-भुगतान कर सकते हैं। 


उपर्युक्त सभी विशेषताएं आपकी यात्रा योजनाओं को बहुत हद तक पूरक कर सकती हैं। आकर्षक ब्याज दरों और ऑफ़र पर पुनर्भुगतान लचीलेपन के साथ, आप नए साल का स्वागत दिल से और सस्ती शर्तों पर कर सकते हैं। तो, तुरंत शुरू करें और आज अपनी योजना को गति में लाएं। शुरू करने के लिए, आपको सिर्फ एक कस्टमाईज्ड ट्रैवल लोन  check your pre-approved offer की जाँच करें और परेशानी से मुक्त और तुरंत स्वीकृति का आनंद लें!


परीक्षितगढ़ महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण

परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति की बैठक नगर के गान्धारी सरोवर पर आयोजित हुई जिसमें अखिल विद्या समिति के तत्वाधान में 31 दिसम्बर से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले परीक्षितगढ़ महोत्सव की तैयारी पर समीक्षा की गई। महोत्सव के आयोजन समिति की अध्यक्ष पूनम रुहेला ने बताया कि परीक्षितगढ़ महोत्सव आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिसका उद्धघाटन 31 दिसम्बर को गान्धारी सरोवर पर  सबसे ऊंचा तिरंगा फहराकर किया जाएगा साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम एवं दिव्यांग लोगो को सहायक उपकरण वितरण किये जायेंगे।1 जनवरी को भजन सांध्य,5 जनवरी पर्यटन प्रदर्शनी,9 जनवरी को नृत्य प्रतियोगिता,11 जनवरी 


प्रबन्ध समिति ने कार्यभार संभाला

बागपत। जनपद बागपत की बड़ौत तहसील स्थित जनता वैदिक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को समिति पदाधिकारियों द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया। दरअसल, आपको बता दे कि 11 दिसम्बर को कॉलेज की प्रबन्ध समिति के चुनाव की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया गया था। केवल एक पैनल द्वारा ही नामांकन दाखिल किए जाने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा राजवीर बड़ौली/कुसुम के पैनल को निर्विरोध घोषित कर दिया था। कॉलेज समिति के प्रबन्धक पद पर कुसुम देवी और अध्यक्ष पद पर जयवीर सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया था। समिति के कुल 8000 सक्रिय सदस्य है जो समिति का चुनाव करते है, लेकिन इस बार ऐसी नोबत ही नहीं आयी थी। अब जिला विद्यालय निरीक्षक ओमदत्त सिंह द्वारा 12 सदस्यीय समिति को अपनी सहमति देते हुए कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए। गुरुवार को प्रबन्ध समिति के सभी पदाधिकारियों को कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ यशपाल शास्त्री द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया। सभी पदाधिकारियों ने कॉलेज के विकास के लिए कार्य करने का प्रण दोहराया।


शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलो में सोमवार तक अवकाश

 मेरठ :- डीएम अनिल ढींगरा ने शीत लहर के चलते सोमवार तक स्कूल कॉलेज बन्द करने के आदेश दिए हैं, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेज बन्द रहेंगे


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फार्म में मोबाइल नम्बर जरूर दर्ज करें लाभार्थी- डा. पूजा


मेरठ। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थी पंजीकरण फार्म में अपना मोबाइल नम्बर जरूर दर्ज करें। इससे उनको योजना के तहत मिलने वाले लाभ में यदि कोई परेशानी आती है तो विभाग उनसे सम्पर्क कर उसका समाधान करेगा। कुछ बैंकों के विलय होने से उनके आईएफएस  कोड (इंडियन फाइंनेसिंयल सिस्टम कोड) बदल गये हैं, जिसके कारण योजना की राशि ट्रांसफर करने में दिक्क्त आ रही है। यह जानकारी योजना की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने दी है।
 डा. पूजा ने बताया योजना के पंजीकरण फार्म आम तौर पर लोग आशा और एएनएम के माध्यम से भरवाते हैं। फार्म पर मोबाइल नम्बर डालना वैकल्पिक होता है, इसलिये लोग इसे नहीं भरते हैं। उन्होंने बताया पिछले दिनों कुछ बैंकों का विलय हो गया है। इसकी वजह से कई बैंकों के आईएफएस कोड बदल गये हैं। इस कारण लाभार्थियों की किस्त बैंक खाते में पहुंचाने में दिक्क्त आ रही है। यदि पंजीकरण के समय लाभार्थी मोबाइल नम्बर दर्ज कर दें तो उन्हें किस्तों की सूचना समय-समय पर मिलती रहेगी। समय-समय पर वह अपना स्टेटस भी जान सकेंगे। उन्होंने बताया हालांकि विभाग ऐसे लोगों, जिन्होंने मोबाइल नम्बर नहीं दिया है उनसे आशा व एएनएम के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहा है।
 जिले में 2 दिसम्बर से 10 तक चले अभियान में 4756 लाभार्थी पंजीकृत किये गये। इसमें शहरी क्षेत्र (अर्बन) में 1397 लाभार्थी थे। सरधना ब्लॉक ने यूपी में 11 वां स्थान हासिल किया है। अभियान शहरी क्षेत्र, सरधना, दौराला, रोहटा,परीक्षितगढ, व माछरा में चलाया गया।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की धनराशि प्रथम बार मां बनने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर (गर्भावस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं। भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। केवल महिला सरकारी कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह योजना पूर्णत: निशुल्क है, इसमें किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।



गुरुवार शाम 7 बजे से शुक्रवार 5 बजे तक मेरठ में इंटरनेट सेवाएं बन्द

डीएम अनिल ढींगरा ने दिए आदेश, गुरुवार शाम 7 बजे से शुक्रवार 5 बजे तक मेरठ में इंटरनेट सेवाएं बन्द, एहितयात के तौर पर लिया फैसला


गुपचुप तरीके से जयंत चौधरी, नूरा के परिवार से मिले

मुजफ्फरनगर - गुपचुप तरीके से खालापार पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी,हिंसा में म्रतक नूरा के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को दी सांत्वना, कुछ घरों में हुई तोड़फोड़ का भी लिया जायजा,कल मुजफ्फरनगर प्रशासन ने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को खतौली से ही वापस लौटा दिया था.आज बिना किसी कार्यक्रम के गुपचुप तरीके से पहुंचे जयंत चौधरी।


Sunday, December 15, 2019

किशोर मजदूर के पेट में एयर प्रेशर पाइप से भरी हवा मौत हैवानियत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

 अलीगढ़ किशोर मजदूर के पेट में एयर प्रेशर पाइप से भरी हवा, इलाज के वक्त निजी हॉस्पिटल में 15 वर्ष मजदूर ने तोड़ा दम, हैवानियत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, फैक्ट्री में ठेकेदार और उसके तीन दोस्तों ने हैवानियत की सारी हदें की पार, फैक्ट्री में कपड़े बदलते वक्त चारों लोगों ने मजदूर को पकड़ लिया था, गुड्डा में एयर प्रेशर पाइप डालकर पेट मैं भर दी थी हवा, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ताला नगरी का मामला।




40 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी का संयुक्त प्रशिक्षण वार्षिक शिविर का गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा मैं शुरू हुआ आयोजन

40 उo प्रo बटालियन एनo सीo सीo, सिकंदराबाद (बुलंदशहर)  के तत्वाधान में कैंप कमांडेंट कर्नल सुमित दुग्गल व डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर जनार्दन टीo वीo के दिशा-निर्देशन में संयुक्त प्रशिक्षण वार्षिक शिविर -139 दिनांक 11 दिसम्बर 2019 से 20 दिसम्बर 2019 तक गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। इस दस दिवसीय शिविर में दैनिक-व्यायाम,फील्ड क्राफ्ट, बैटल -क्राफ्ट, फुट-ड्रिल, हथियार- प्रशिक्षण, सामाजिक कार्य, साफ- सफ़ाई,खेल- प्रतियोगिता आदि की कक्षाएँ चलाकर कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 
       आज दिनाँक 15 दिसम्बर 2019 को शिविर के पाँचवे दिन 71 सीनियर डिवीजन, 51 सीनियर विंग, 24 जूनियर डिवीजन तथा 42 जूनियर विंग के कैडेट्स  ने सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की फायरिंग रेंज में 0.22  राॅयफल से  फायरिंग-प्रशिक्षण लेकर बहुत ही उत्साह से फायरिंग की। 
      इस दौरान कैप्टन अतुल कुमार गौतम, लेफ़्टिनेंट  विनोद  कुमार तथा संबंधित पीo आईo स्टाफ़ ने उपस्थित रहकर व प्रदत्त कार्य कर सहयोग प्रदान किया।


पोल से पोल तक पीवीसी लगी लाइन बदलना बिजली कर्मचारियों को पड़ा महंगा गांव वालों ने की पिटाई

संभल से रिहान आलम की रिपोर्ट


थाना रजपुरा के मात्र 100 मीटर की दूरी पर आज दोपहर करीब 1:30 पर ग्राम राजपुरा  NCC  कंपनी द्वारा विद्युत लाइनों पर लगे नंगे तार उतारकर PVC  चढ़ी ABC  के तार डालने का कार्य विद्युत चोरी रोकने हेतु विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा था सुपरवाइजर  अरुण व उसके साथियों के साथ तार खींचने का कार्य चल रहा था तभी मोहल्ला के कुछ लोग बिजली चोर  हैं जो नंगे तार उतारने का विरोध करने लगे और कहने लगे कि नंगे तार मत उतारो हम तो किसी भी हाल में नंगे तार उतारने नहीं देंगे तभी सुपरवाइजर अरुण चौधरी ने काम करबाना शुरू कर दिया तभी मोहल्ले के रहने वाले इकरार पुत्र समीर निवासी मस्जिद वाली गली रजपुरा वह उसके 4_5  अन्य साथियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया तभी सभी लड़कों ने  अरुण बाबू पप्पू दिनेश के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इसका कारण इनके द्वारा विद्युत चोरी लगातार की जा रही थी इसलिए इनके द्वारा कार्य करने का विरोध किया जा रहा था कार्य   रूकबा   रहे हैं इस समय कार्य रुकवा दिया है इस मामले की पीड़ितों ने अपनी प्रार्थना पत्र थाना रजपुरा को  देकर न्याय की गुहार लगाई है 


राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में मिठाई बांट कर सरकार का जताया आभार

 बुलंदशहर राष्ट्रीय चेतन मिशन द्वारा भारत सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन बिल कानून को देश हित में महत्वपूर्ण एवं साहसिक बताया। राष्ट्रीय चेतन मिशन संस्था के दर्जनों युवाओं ने केंद्र सरकार का समर्थन व सराहना करते हुए काला आम चौराहा शहीद पार्क पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मिठाई बांटकर सभी ने हर्ष जताया इस मौके पर राष्ट्रीय चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह उपाध्यक्ष शैलेश प्रताप सिंह सबदेश चौधरी आशु पंडित आदि ने सरकार से मांग की है कि जो लोग नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे अराजक तत्वों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई न्याय हित में की जानी चाहिए।


नगर पंचायत के अधीन आने वाले ज्यादातर पुराने तालाबों पर हुआ अवैध कब्जा अधिकारी मौन

औरंगाबाद नगर पंचायत के अधीन आने वाले ज्यादातर पुराने तालाबों पर अवैध कब्जे और अवैध निर्माण लोगों द्वारा कर लिया गया है जिसकी वजह से जो भी नाले हैं ज्यादातर बंद हो चुके हैं इन नालों की वजह से ग्राम टांडा मोहल्ला टांडा के लोगों की फसल नगर पंचायत द्वारा नालों के पानी का मोड़ अनाधिकृत कॉलोनियों और खेतों की तरफ मोड़ दिया गया जिसकी वजह से आज टांडा मोहल्ले के ग्रामवासी बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं क्योंकि उनकी फसलों में नालों का पानी घुस गया है जो कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नालों का मुंह खेतों की तरफ मोड़ देने के कारण हुआ है इन्हीं के पास दो स्कूल भी संचालित होते हैं जिसकी  वजह से उस गंदे पानी का नीव में बैठ जाने का खतरा बना हुआ है जिसकी वजह से नीव खोकली होकर गिर जाने का डर बना रहता है और बच्चों की जान को खतरा बना रहता है


बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली के पोल में उतरा करंट के चपेट में आने से गोवंश की मौत

औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट


कल दिनांक14,12,19 को क्षेत्र के गांव रतनपुर में मंदिर के निकट बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पोल में करंट आ जाने के कारण वहा घूम रहे एक गौवंश की करंट लगने से मौत हो गयी...जिस पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया सूचना मिलते ही भाजपा नेता गौरक्षक मोहक बंसल  ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को शांत कराया व औरंगाबाद कोतवाल ध्रुवभूषण दुबे जी को फोन कर मामले से अवगत कराया...बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर उन्होंने अपनी गलती मानते हुए...हर्जाना देने का आश्वासन दिया...मोहक बंसल ने कहा कि इस पैसे से गौशाला में चारा आदि की व्यवस्था करा दी जाएगी...कोतवाल साहब के आदेश पर मौके पर पहुँची जेसीबी से मृत गौमाता का अन्तिमसंस्कार करा दिया गया इस मौके पर.साथ रहे भाई सुनील लोधी,कुलदीप शर्मा,विनय लोधी,जितेंद्र आदि मौजूद रहे।


लखावटी ब्लाक के गांव सूरजपुर टिकरी का राशन डीलर डाल रहा गरीबों के राशन पर डाका

औरंगाबाद से राजीव शर्मा के साथ कैमरा मैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर संवाददाता राजीव शर्मा ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की और उपभोक्ताओं से राशन डीलर के बारे में जाना तो ज्यादातर उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन डीलर एक यूनिट के 2 किलो गेहूं देता है  शासन के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जब हमने राशन डीलर से उनका पक्ष जाना तो उसने कहा की मुझे ऊपर तक पैसे देने पड़ते है गोदाम इंचार्ज एसएमआई जिसे कहते हैं वह 30 रुपये किवंटल हमसे  लेता है कितनी बेशर्मी से इस बात का जवाब दिया यह सब हमारे कैमरे में कैद हो गया रिकॉर्ड हो गया है। और तो और 100 रुपये राशन कार्ड के भी ले लिये मगर उपभोक्ताओं को उनके राशन कार्ड अभी तक उनको उपलब्ध नही कराये गये है।


बिना अनुमति एनआरसी के विरोध में जुलूस निकालना पड़ा महंगा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा

औरंगाबाद से संवाददाता राजीव कुमार शर्मा के साथ कैमरा मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


औरंगाबाद में रविवार की शाम कैब और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हाथों में काली पट्टी बांधकर नगर में जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया बिना अनुमति के प्रदर्शन और सभा कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया पुलिस ने 3 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक और कैब का बिल नागरिकता संशोधन विधेयक देश के संविधान पर हमला बताकर इसका विरोध प्रदर्शन मुस्लिम समुदाय द्वारा किया जा रहा है


घर में गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज होने से लगी आग आग से किशोरी हुई गंभीर रूप से घायल लखनऊ ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*कछौना(हरदोई):* कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्रामसभा मतुआ में शनिवार को 19 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था में गैस सिलेंडर के पाइप लीकेज से आग लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार मतुआ निवासी राम तीरथ की 19 वर्षीय किशोरी रक्षा गुप्ता शनिवार को अपराह्न घर में गैस सिलेंडर से चाय बना रही थी, इसी दौरान गैस सिलिंडर के पाइप लीकेज हो जाने से उसमें आग लग गई जिसकी चपेट में वह किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने अपने स्तर से उसे बचाने का भरसक प्रयास कर स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में उस किशोरी को भर्ती कराया परंतु हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉ० मुकेश गुप्ता ने उसे इलाज हेतु लखनऊ रिफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजन काफी दुखी एवं बदहवास हैं।


दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन घायल

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


हरदोई बिलग्राम कन्नौज बाईपास के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल।जिन्हें आनन-फानन में 108 एंबुलेंस सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सतेंद्र 32 वर्ष सोनेलाल ग्राम निभामऊ थाना माधौगंज अपनी बहन सुषमा को लेकर रिश्तेदारी गया था।तभी वापस आते समय कन्नौज बाईपास के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार कल्लू 27 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद निवासी औलाद गंज सांडी से टक्कर हो जाने से दोनों बाइक सवारों में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सुषमा सुषमा का भाई सत्येंद्र दूसरी बाइक सवार कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।


Saturday, December 14, 2019

थाना नरौरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरी 1530 रुपए वह ताश के पत्तों सहित किए गिरफ्तार

आज दिनांक 14.12.19 को थाना नरौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 04 जुआरियों को राजघाट गंगा किनारे से 1530 रूपये व ताश के 52 पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1. प्रेम शंकर शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी राजघाट थाना नरौरा बुलन्दशहर।
2. कपिल पुत्र धनेश निवासी उपरोक्त।
3. छोटू पुत्र मदनलाल निवासी उपरोक्त।
4. शिशुपाल पुत्र प्रसाद लाल निवासी उपरोक्त।


  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नरौरा पर मुअसं-239/19 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


थाना डिवाई पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जुआ खेलते 20 जुआरियों को ₹21290 नगद वह ताश के पत्तों सहित किया गिरफ्तार

बुलंदशहर प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर जुआ खेलते हुए 20 जुआरियों को 21,290 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1. अजय कुमार पुत्र निरजन लाल निवासी मौ0 चैधरी खेल कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर।
2.  मुकेश पुत्र रोशन लाल निवासी उपरोक्त।
3. रमेश पुत्र रामजीलाल निवासी उपरोक्त।
4. प्रकाश पुत्र भगवान निवासी उपरोक्त
5. सोनू कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी उपरोक्त
6. महेन्द्र पुत्र वीरपाल सिंह निवासी उपरोक्त।
7. चन्द्रसेन पुत्र छोटेलाल निवासी उपरोक्त।
8. ब्रजेश पुत्र हिम्मत सिंह निवासी उपरोक्त
9. कल्याण सिंह पुत्र बुलाकीराम निवासी उपरोक्त।
10. सरवर हुसैन उर्फ भालू पुत्र अनवरी अली निवासी सराय बैरोनी थाना डिबाई, बुलन्दशहर।
11.  मुबीन खान पुत्र अशफाक खाॅ निवासी उपरोक्त।
12.   असलम पुत्र रहीम बख्श निवासी उपरोक्त।  
13.  इरफान पुत्र रहीम बख्श निवासी उपरोक्त। 
14.  जाहिद पुत्र सरीफ निवासी उपरोक्त।
15.  रफीक अली पुत्र शब्बीर अली निवासी कसेर कला थाना डिबाई, बुलन्दशहर। 
16. शरीफ पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी उपरोक्त।
17. मौ0 सदाकत पुत्र रफाकत निवासी उपरोक्त।
18. साजिद अली पुत्र अनवर अली निवासी उपरोक्त।
19. वारिस अली पुत्र अनवर अली निवासी उपरोक्त।
20. फुरकान पुत्र शबदर अली निवासी उपरोक्त।


  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


गन्ने की पत्ती जलाने पर डीएम द्वारा कड़ी चेतावनी

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


गन्ने की पत्ती जलाने पर डीएम द्वारा कड़ी चेतावनी
लेखपाल,कृषि सहायक,गणना अधिकारी,
किसानों पर एफआईआर ,अर्थ दंड,आदि पर कार्यवाही
गन्ने की पत्ती जलाने की घटना प्रकाश में आने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी- जिलाधिकारी
हरदोई।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद में पिछलें दिनों धान की कटाई हार्वेस्टर से करने के बाद किसानों द्वारा धान की पराली में आग लगा दी जाती थी, जिसको रोकने के लिए काफी प्रभावी कार्यवाही में किसानों पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ जुर्माना भी लगाया गया, हार्वेस्टर सीज किये गये और हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा रीपर अनिवार्य रूप से लगा दिया गया एवं हार्वेस्टर से कटाई के बाद बेलर मशीन से 1260 कु धान की पराली को इकट्ठा कर गटर बनाकर निकट की गौशालाओं में पशुओं के चारा के लिए उपलब्ध कराई गयी है और हार्वेस्टर के साथ रीपर कम बाइंडर अनिवार्य कर धान की पराली का समुचित प्रबंध किया गया तथा अब धान की पराली जनपद में कहीं भी अवशेष नही है और धान की फसल के बाद गेहूं, सरसों, मसूर की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है।जिलाधिकारी ने बताया कि अब जो आगजनी की घटनायें हो रही है वह गन्ना की पत्ती जलाने की संज्ञान में आयी है और इसके लिए तीनों मिलों के जीएम,पांचों समितियों के सचिव, जिला गन्ना अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को आगाह कर निर्देश दिये गये है कि कहीं भी गन्ने की पत्ती जलाने की घटनाएं न होने दें, बल्कि किसानों को बताये कि गन्ने की पत्ती को वही खेत में मल्चिंग कर मिट्टी में मिला दें जिससे मिट्टी के जीवांश कार्बन की मात्रा एवं मिट्टी की उत्पादक क्षमता बढे़गी तथा आगजनी की घटनायें नहीं होगी। उन्होने बताया कि चीनी मिलो एवं गन्ना समितियों के सचिव से कहा गया है कि मल्चर की संख्या किसानों में और बढवा दें और उन्हें आगाह करने के साथ संदेश दें कि कोई भी किसान प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गन्ने की पत्ती न जलायें।
श्री खरे ने बताया कि इसके बावजूद 01 से 09 दिसम्बर 2019 के बीच गन्ने की पत्ती जलाने की 26 घटनायें सेटेलाइट के माध्यम से प्राप्त हुई और इसमे 37 किसान शामिल थे, जिन्होने गन्ने की पत्ती को जलाया था, यह घटनायें शाहाबाद व तहसील सदर में अधिक संख्या में हुई।जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों चीनी मिलों के एरिया के अन्तर्गत से सभी गन्ना ग्रोवर किसान थे, इन सबके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के साथ 120000 रू, अर्थदंड भी लगाया गया है साथ ही 03 अधिक प्रकरण वाले तहसीलों के 06 लेखपाल, दो कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक सी को निलम्बित एवं एक एटीएम की सेवा समाप्त की गयी है और इसके अतिरिक्त 07 लेखपालों के विरूद्व प्रतिकूल प्रविष्टि, संबंधित राजस्व निरीक्षक के चेतावनी तथा घटनाओं की संख्या अधिक होने के कारण और अपने कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिला गन्ना अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, संबंधित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार शाहाबाद, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सदर, उप संभागीय प्रसार अधिकारी शाहाबाद उमेश कुमार शाहू, उप संभागीय प्रसार अधिकारी सदर बुद्वदेव द्विवेदी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी साथ गन्ने की पत्ती जलाने की घटनाओं की रोकथाम में अपनी भूमिका निभाने एवं अपने दायित्व का निर्वहन न करने पर थाना अध्यक्ष /प्रभारी निरीक्षक पचदेवरा, प्रभारी निरीक्षक थाना पिहानी एवं प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां के विरूद्व भी कार्यवाही हेतु शासन को सूचित किया जा रहा है। उन्होने कहा है कि जनपद में कहीं भी धान की पराली एवं गन्ने की पत्ती जलाना प्रतिबंधित है, और समस्त संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहे और यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी किसान गन्ने की पत्ती न जलायें बल्कि उसे खेत में मल्चिंग कर मिलाएं। उन्होने सख्ती से कहा है कि किसी भी क्षेत्र में गन्ने पत्ती जलाने की घटना प्रकाश में आयेगी तो उस क्षेत्र के संबंधित विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


Friday, December 13, 2019

मुख्य चौराहों प्रतिष्ठानों शिक्षण संस्थाओं एवं घनी आबादी में सीसी टीवी कैमरे लगवाए जिलाधिकारी

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


हरदोई अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय एवं क्षेत्राधिकारियों की विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी को निर्देश दिये कि अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर अपने क्षेत्र के सभी चौराहों पर 100 मीटर के अन्दर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें जिससे चौराहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आने-जाने वालों को असुविधा न हों और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होने कहा कि महिला सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के लिए मुख्य चौराहों, प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थाओं एवं घनी आबादी में सीसी कैमरे लगवायें और जिन चौराहों पर सीसी कैमरे टूटे या खराब है उन्हें तत्काल ठीक करायें तथा यह समस्त व्यवस्था 15 दिन में धरातल पद दिखाई दें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के पशु आश्रय स्थलों पर समस्त व्यवस्थायें ठीक रखें तथा सर्दी को देखते हुए टीन शेड के आस-पास तिरपाल दो दिन में लगवाना सुनिश्चित करें और नगरीय निकायों में नियमित फागिंग करायें तथा छुट्टा पशुओं को पास के पशु आश्रय स्थलों में भेजें और नगरीय निकायों में पालतू गोवंश छोड़ने वाले पशु मालिकों पर कड़ी कार्यवाही करें। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त कहा कि क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक करके सीसी कैमरे लगवाने पर विशेष ध्यान दें क्योकि सीसी कैमरे महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में काफी उपयोगी होते हैं। उन्होने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर टीम भावना से कार्य करें। बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहें।


Thursday, December 12, 2019

मुरादाबाद डीआरएम तरुण प्रकाश ने किया निरीक्षण खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार

निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*कछौना(हरदोई):* बुधवार को करीब 12:45 बजे बालामऊ रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद मंडल रेल प्रबन्धक तरुण प्रकाश अपने दल-बल के साथ पहुंच कर सघन निरीक्षण किया। सबसे पहले लोको लॉबी में एल्कोहलिक स्टाफ की जानकारी पूछी। कर्मचारी मैन्युअल रजिस्टर नहीं दिखा सके। एक माह से बंद पड़े टी०वी० के बावत उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सी०एम०एस० पेंडिंग में वेस्टर्न विस्टिंग रजिस्टर कर्मचारी नहीं दिखा सके तथा लाइन का निरीक्षण करते हुए क्रॉसिंग कैंची को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए। रेस्ट हाउस, ग्रीन हाउस एवं अस्पताल का सघन निरीक्षण किया तथा दवाई देने के तरीके पर नाराजगी जताई और कहा किसी भी मरीज को गोली निकाल कर देने के बजाय रैपर सहित काट कर देनी चाहिए।  डाक्टर राकेश कुमार को सख्त निर्देश दिए और कहा कि यदि खामियों में सुधार न किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में औषधि वितरण, चिकित्सा अधिकारी कक्ष, औषधि भंडार, उसके बाद लोको पायलट एवं गार्ड विश्रामालय देखा व स्टेशन पर महिला प्रतीक्षालय को ठीक कराने के निर्देश दिए। साफ सफाई के बाबत अधिकारियों ने बताया कि 3 माह से भुगतान न मिलने के कारण साफ सफाई में दिक्कतें आ रही हैं। पौने दो घंटे के निरीक्षण में उन्होंने हर तरफ सघनता से निरीक्षण किया। मिली कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश मातहतों को दिए। उसके बाद स्पेशल ट्रेन से संडीला के लिए रवाना हो गए। डी०आर०एम० के जाने के बाद अधिकारियो ने राहत की सांस ली।


विधायक के प्रधान पुत्र ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


 हरदोई :क्षेत्रीय विधायक श्यामप्रकाश की अनुपस्थित में उनके पुत्र युवा भाजपा नेता रविप्रकाश ने क्षेत्र का निरीक्षण कर किसानों की  समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराया.
 मंगलवार को विधायक पुत्र रविप्रकाश ने इलाके के हरिहरपुर , सिहौना, महुआचाचर गांव के पास रजबहे की सिल्ट सफाई का जायजा लिया उन्होने शारदा नहर सहायक अभियन्ता सुभाषचन्द्र गौतम को किसानों की समस्याओं को देखते हुए पानी का बहाव करने को निर्देश दिए इसी के साथ उन्होने गांव बरौली, खेरवा दलौली, पनिहैया, महमदापुर, टडियावां, आदि कई अन्य गांव का भ्रमण किया इसके बाद उन्होने ग्रामीणों की  शिकायतें सुनकर उनका हाल चाल जाना इस दौरान अवर अभियन्ता विवेक शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि ठा. लल्ला सिंह अनुपम मिश्रा, पीआरओ आदर्श बाजपेई बहोरवा के प्रधान पति अनुराग पाठक, प्रधान महेश पाल, मोनू गाजी, समेत सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे.


जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त 2 किलोग्राम डोडा पाउडर अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मुठभेड के उपरान्त मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को 02 किग्रा डोडा पाउडर, अवैध असलाह एवं एक बुलेरो गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त भीम शातिर किस्म का अपराधी है जो विगत रात्रि में अपने तीन साथियों के साथ बुलेरो गाडी मे सवार होकर मादक पदार्थ की तस्करी करने चांदौक दौराहे पर आया था, सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त भीम को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया तथा उसके तीन साथी हरेन्द्र पुत्र पप्पू सिंह व पवन कुमार पुत्र सूरजभान सिंह निवासीगण ग्राम बाँसुरी थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर एवं भोला पुत्र खिल्ली सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी भी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1.भीम पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बाँसुरी थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1- 01 तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस। 
2- 02 किलो डोडा पाउडर
3- 01 बुलेरो गाडी UP-13BA-6484


 अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


नरौरा पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करता एक अभियुक्त 1490 की नकदी मय पर्चा सटटा सहित किया गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना नरौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को सट्टे की खाईबाडी करते सीएसएएफ काॅलोनी खेल मैदान से 1490 रूपये की नकदी मय पर्चा सट्टा सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- मुगीश पुत्र नियाज मौहम्मद निवासी मौ0 कलकत्ती नरौरा बुलन्दशहर।
  अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं-237/19 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


अरनिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन जुआरी ₹7860 ताश के पत्तों सहित किए गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना अरनिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 03 जुआरियों को ग्राम कमालपुर से 7860 रूपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1. जुलफिकार पुत्र शफी मौहम्मद निवासी कमालपुर नाईसर थाना अरनिया बुलन्दशहर।
2. जमशैद पुत्र दीवान खाॅ निवासी उपरोक्त।
3. खान मौहम्मद पुत्र आस मौहम्मद निवासी उपरोक्त।
  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं-303/19 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश पर डग्गामार वाहनों पर हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार आज एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ,एआरएम बुलंदशहर  धीरज पवार, एआरएम खुर्जा एनके वर्मा एवं एआरएम सिकंदराबाद ममता सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों एवं रोडवेज रंग में चल रही बसों के विरूद्ध अभियान भूड चौराहे पर चलाया गया जिसके अंतर्गत 5 बसें एवं 6 अन्य  वाहनों का चालान कर ₹200000 जुर्माना वसूला गया


डंपर ने बाइक सवार को कुचला गंभीर गुस्साए लोगों ने डंपर के शीशे तोड़ किया हंगामा


-टीचडीसी में काम पर चल रहे डंपर से हुआ हादसा

अरनियां। खुर्जाा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट
टीएचडीसी में काम पर चल रहे डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिसे गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल भेज दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और डंपर के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
गुरुवार की दोपहर गांव ऊंचागांव निवासी धर्मवीर अपनी बाइक लेकर गांव जा रहा था। इसी बीच हाईवे से जहानपुर जा रहे रास्ते पर रजवाहे के निकट टीएचडीसी में चल रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। लोगों को आता देख आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को खुर्जा अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घटना से गुस्साए लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही डंपर के शीशे तोड़ दिए। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लोगों ने डंपर चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अल्ताफ अंसारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।


औरंगाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत तीन पशु चोरों को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


 औरंगाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत तीन पशु चोरो को किया गिरफ्तार कब्जे से एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी चोरी की एक भैंस व अवैध असलाह  मय कारतूस बरामद किया थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया बुधवार की रात्रि में उप निरीक्षक अवधेश कुमार का0 प्रदीप कुमार का्0 दीपक कुमार का0 नेमपाल सिंह चालक सुभाष  के साथ औरंगाबाद पवसरा रोड पर नहर बमबे की पुलिया पर  मंडका मंदिर के पास सदिगध  वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। ग्राम वसुंधरा की तरफ से एक गाड़ी की लाइट आती दिखाई दी गाड़ी के निकट आने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में बैठे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा गाड़ी चालक तेजी से गाड़ी को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर रात्रि 9:30 बजे गाड़ी में सवार तीन अभियुक्तों को अवैध असलाह  सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पिकअप गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी में एक चोरी की भैंस बरामद हुई  । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा विगत रात्रि में पूछताछ करने पर उक्त भैंस को शमशाद  पुत्र हुसैन निवासी औरंगाबाद के घर से चोरी की गई थी जिसको अभियुक्त गण कट्टी घर में बेचने के लिए जा रहे थे इस संबंध में वादी शमशाद द्वारा थाना औरंगाबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोग पशु चोरों की घटनाओं को अंजाम देते हैं अभियुक्तों द्वारा करीब 5 माह पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र चांदपुर से एक भैंस एक कटिया चोरी की घटना कारित की गई थी जिस के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत है करीब 4 माह पूर्व थाना कोतवाली देहात क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर से एक भैंस चोरी की थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत है करीब सवा माह पूर्व मोहल्ला आवास विकास बुलंदशहर से भी एक भैंस चोरी की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई सभी भैसे कट्टी घर में भेज दी थी।


नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कराई मुनादी

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


औरंगाबाद नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा नगर में लोड स्पीकर द्वारा सभी व्यापारी भाइयों को सूचना दी गई की जिसने भी अतिक्रमण कर रखा है वह स्वयं हटा ले अन्यथा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण को हटाया  जाएगा तथा व्यापारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी


Wednesday, December 11, 2019

नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्यसभा में मिली मंजूरी

नयी दिल्ली (एजेंसी) :-  संसद ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।
राज्यसभा ने बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया। सदन ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने के विपक्ष के प्रस्ताव और संशोधनों को खारिज कर दिया। विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया।
लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है।
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के मुसलमान भारतीय नागरिक थे, हैं और बने रहेंगे।
उन्होंने कहा कि उन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी में खासी कमी आयी है। शाह ने कहा कि विधेयक में उत्पीड़न का शिकार हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।
शाह ने इस विधेयक के मकसदों को लेकर वोट बैंक की राजनीति के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए देश को आश्वस्त किया कि यह प्रस्तावित कानून बंगाल सहित पूरे देश में लागू होगा।
उन्होंने इस विधेयक के संविधान विरूद्ध होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि संसद को इस प्रकार का कानून बनाने का अधिकार स्वयं संविधान में दिया गया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जतायी कि यह प्रस्तावित कानून न्यायालय में न्यायिक समीक्षा में सही ठहराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे भारत के नागरिक हैं और बने रहेंगे।


Tuesday, December 10, 2019

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लाडली योजना के तहत गवर्नमेंट गर्ल्स प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चों को पुस्तक स्टेशनरी आदि की वितरित

कुलदीप चौहान की रिपोर्ट


मण्डल कार्यालय,बुलन्दशहर पंजाब नेशनल बैंक  ने 10 दिसम्बर को सामाजिक दायित्व निर्वाह योजना के अन्तर्गत अपने अंगीकृत गांव जिताका ,औरंगाबाद मैं लाडली योजना के तहत गवर्नमेंट गर्ल्स प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चों को पुस्तक, स्टेशनरी,ज्योमेट्री बॉक्स तथा मिठाई वितरित किये गए ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रमुख अरुण कुमार शर्मा द्वारा की गई ,उन्होंने अपने सम्बोधन मैं पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न ऋण योजनाओं एवं बचत योजनाओं के बारे मैं ग्राहकों को बिस्तर से बताया।इस अवसर पर सतपाल मेहता , सी.पी.सिंह एवं स्थानीय शाखाओ के प्रबंधन भी उपस्थित रहे।


थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा 450 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम खुशरूपुर से एक अभियुक्त को 450 प्रतिबन्धित नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
सददाम पुत्र असर मौहम्मद निवासी ग्राम बरारी थाना अहमदगढ बुलन्दशहर।


अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना अहमदगढ़ पर मुअसं-209/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में पराली एवं कृषि अवशेष जलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराएं जिलाधिकारी

बुलन्दशहर (सू0वि0)
मुख्य सचिव उ0प्र0 के आदेशों के अनुपालन में पराली एवं कृषि अवशेष जलाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्व कडी कार्यवाही यथा जुर्माना लगाया जाना एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होनें यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारियों को जारी करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में कम्बांइड हार्वेस्टर बिना रिपर वांइडर के प्रयोग पर रोक लगायी जाये। उन्होनें उपजिलाधिकारियों सहित उप कृषि निदेशक एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि धान की पराली को गौशालाओं में निराश्रित गौवंश के चारे हेतु प्रयोग में लाया जाये तथा अभियान चलाकर पराली एकत्र कराकर गौशाला में भिजवायी जाये जिससे आगामी 6 माह का चारा उपलब्ध हो सके। उन्होनें गौशालाओं में चारा हेतु एकत्र की गयी पराली की सूचना भी प्रेषित करने के निर्देश दिये है। उन्होनें अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव के स्तर से भेजे गये प्रारूप पर पराली एवं कृषि अवशेष जलाने से संबंधित सूचना प्रतिदिन समय से भेेजी जाये। पराली जलाये जाने की घटना पर जुर्माना लगाये जाने तथा जुर्माना वसूली किये जाने के साथ साथ एफ0आई0आर0 दर्ज किये जाने की कार्यवाही का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाये जिससे लोग इस संबंध में जागरूक होकर आदेशों का अनुपालन कर सकें। उन्होनें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में जहाँ एयर क्वालिटी खराब है वहाँ धूल एवं प्रदूषण फैलाने वाले बडे निर्माण के संबंध में की गयी कार्यवाहियों की भी सूचना तत्काल प्रेषित की जाये।  


--------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी


कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानवाधिकार के लिए शपथ दिलाई गई


बुलन्दशहर (सू0वि0)
कलैक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानवाधिकार शपथ दिलाते हुए भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतराष्ट्रीय अनुबंधो द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहने की प्रतिज्ञा का बोध कराया। उन्होनें शपथ के अन्तर्गत मानवाधिकारों की सुरक्षा एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करने बिना किसी पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्मसम्मान का आदर करने एवं अपने शब्दों दस्तावेजों या विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारांे का उल्लंघन करने तथा मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यबद्व रहने की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों के मानवाधिकारों का पूर्ण सम्मान करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंघल सहित उपजिलाधिकारी पदम सिंह एवं सतीश कुमार कुशवाहा तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एस0एस0 वर्मा सहित कलैक्ट्रेट के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


--------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी


औरंगाबाद में चला पीला पंजा अतिक्रमण धारियों में मची खलबली अधिकारियों और व्यापारियों के बीच में हुई नोकझोंक

औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा संवाददाता मनोज गुप्ता कैमरामैन की रिपोर्ट


नगर में अतिक्रमण से हाफ रही सड़कों को मूल रूप देने के के लिए मंगलवार की दोपहर नगर पचायत प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरी स्थाई और अस्थाई  अतिक्रमण पर महाबली गरजा तो दुकानदारों में खलबली मच गई दोपहर करीब 1:00 बजे ईओ मुख्तियार सिंह टीसी बाबु नेमपाल सिंह अपने कर्मचारी के साथ पवसरा रोड  बुलडोजर के साथ पहुंचे जिसे देखते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया सबसे पहले पवसरा रोड से अतिक्रमण हटवाया अतिक्रमण हटता देख व्यापारियों में भय व्यस्त हो गया टीन टपपल तथा नाले के आगे के चबूतरे जेसीबी मशीन से तोड दिये गये उसके बाद व्यापारियों को निर्देश देते हुए कहा की   अबकि बार अलाउंसमेंट द्वारा व्यापारियों को सूचित किया जाएगा तथा दो-तीन दिन बाद दुवारा  अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाएगा नगर पंचायत की चेतावनी के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है व्यापारियों ने स्वयं ही अपने अपने  टीन टप्पल हटाने शुरू कर दिए ईओ मुख्तियार सिंह ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर में अभियान आगे भी जारी रहेगा


पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी वह नगर पंचायत चेयरमैन ने मानव अधिकार दिवस के रूप में शपथ ली

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी  अधिकारी ईओ मुख्तियार सिंह नगर पंचायत चेयरमैन अख्तर अली मेवाती ने मंगलवार को  मानवाधिकार दिवस के रूप में नगर पंचायत औरंगाबाद कार्यालय में  मनाए जाने की 11:00 बजे शपथ ली गयी इसके बाद सभी कर्मचारियों को नगर में समाज के  विभिन्न वर्गों में मानवाधिकार  के  संरक्षण के प्रति  जागरुकता फैलाने के आदेश दिए गये  मानवाधिकार शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर चेयरमैन अख्तर अली मेवाती अधिशासी अधिकारी मुख्तियार सिंह टीसी बाबू नेमपाल सिंह योगेंद्र पाल बाबु मीर सिंह बापू ओमदत गौतम महेंद्र सिंह शकील खां आदि कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे


औरंगाबाद मैं वाणिज्य कर विभाग द्वारा निशुल्क कैंप पंजीयन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


नगर में  मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग बुलंदशहर द्वारा निशुल्क जीएसटी पंजीयन  जागरूकता शिविर का आयोजन गौरव अग्रवाल एडवोकेट के कार्यालय पर किया गया शिविर में व्यापारियों ने जीएसटी पंजीयन कराया इस दौरान व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन से होने वाले फायदे  गिनाए वाणिज्यकर असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार सिंह एवम वाणिज्यकर अधिकारी रचना सिंह मैं बताया की जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी का ₹10 लाख का दुर्घटना बीमा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है इस बीमे के लिए व्यापारी को अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होगा असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि जीएसटी में पंजीकृत पंजीकरण के उपरांत व्यापारी केंद्र सरकार द्वारा संचालित व्यापारी पेंशन योजना का लाभ भी उठा सकते हैं बताया कि जीएसटी  मैं समस्त कार्य ऑनलाइन हो जाते हैं और व्यापारी को सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं पड़ती है कहा कि व्यापारी देश के किसी भी प्रांत से माल खरीदना आईटीसी का लाभ उठा सकता है  व्यापारी को इन सभी योजना का लाभ सब जीएसटी  पंजीयन कराने पर ही मिलेगा इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारी के अलावा देवेंद्र कुमार अग्रवाल गौरव अग्रवाल एडवोकेट प्रमोद कुमार गुर्जर व्यापारी नेता मनोज गुप्ता तुषार अग्रवाल देशराज सिंह पवन सैनी नीटू बरार राकेश वर्मा सतीश सैनी नदीम खां राजेंद्र अग्रवाल अंकुर अग्रवाल एडवोकेट मनीष सैनी लोकेश कुमार दीपक गुप्ता आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे


Monday, December 9, 2019

खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए

बुलन्दशहर(सू0वि0) 
 खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। जब दो खिलाडी मैदान में होते है तो एक की जीत एवं दूसरे की हार होती है। हारने वाले खिलाडी को और अधिक मेहनत करते हुए भविष्य में जीत हासिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए। यह उद्बोधन आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा टांडा स्पोर्टस स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 38वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित की गयी ख्ेाल प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतियोगियों की टीमों के खिलाडियों के समक्ष व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में एक टीम विजयी होती है तो दूसरी टीम हारती है। उन्होनें कहा कि हारने वाली टीम के खिलाडी भविष्य में जीत हासिल करने के लिए और अथक प्रयास करते हुए जीत हासिल करें। उन्होने उपस्थित प्रतिभागी छात्र छात्राओं से कहा कि युवाओं को केवल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए नही खेलना चाहिए बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ एवं फिट बनाये रखने के लिए निरन्तर खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होनें कहा कि छात्र अपने जीवन में खेलों को उतार लें। उन्होनें यह भी कहा कि खेल की मूल भावना एवार्ड जीतने तक ही सीमित नही रहनी चाहिए। उन्होनें कहा खेलों से हमारा मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थता बनी रहती है। उन्होनें यह भी सुझाव दिया कि वह खेलों की बारीकियों को समझते हुए और जिला स्तर पर पूर्ण मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने जनपद का नाम रोशन करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए प्रेषित की और क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजित करने वाले सभी अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
 इससे पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विधायक डा0 अनीता लोधी राजपूत एवं बिजेन्द्र सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रूगंटा सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह द्वारा भी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बैज लगाकर सम्मानित किया और खेल का ध्वज फहराते हुए जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों की टीमों के मार्च पास्ट की भी सलामी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में विशुद्व भावना से समस्त अधिकृत नियमों का पालन करते हुए निष्ठा से जनपद के सम्मान तथा क्रीडा के गौरवार्थ सच्चे खिलाडी की भावना से भाग लेने की क्रीडा शपथ दिलायी। इसके उपरान्त उनके द्वारा खेल प्रतियोगिता 2019 के उद्घाटन की घोषणा की। टांडा स्टेडियम में आयोजित इस भव्य क्रीडा प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर की  छात्राओं की दौड का शुभारम्भ करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजयी प्रतियोगियों को मेडल भेंट कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बी0एस0ए0 द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
 जिला बेसिक शिक्षा अधिेकारी श्री अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्टेडियम में दों दिन तक संचालित रहेगी और इस प्रतियोगिता में जनपद के विकास खण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी टीमों के प्रतिभागी जिला स्तर पर अपने खेलों का प्रदर्शन कर रहे है। इस प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद एवं कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालयों की लगभग 1950 छात्र-छात्रायें प्रतिभागी के रूप में प्रतिभाग कर रहे है। आयोजित प्रतियोगिताओं में लम्बी कूद, उची कूद, खो खो, कबडडी, बाली बाॅल, योगा आदि प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी तथा अध्यापकगण, डायट के प्राचार्य श्री एम0एस0 राणा, श्री पंकज यादव खेल प्रशिक्षक सहित अध्यापकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता त्यागी द्वारा किया गया।
जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी................................