Monday, December 2, 2019

108 की खुली पोल ढकेल रिक्शा में अस्पताल पहुंचा बीमार

अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट


अलीगढ़ में योगी की सरकारी 108 एंबुलेंस सेवा की खुली पोल, बीमार व्यक्ति करता रहा एंबुलेंस का इंतजार, थक हार कर ढकेल नुमा रिक्शे में बीमार पहुंचा अस्पताल, थाना गांधी पार्क इलाके का है निवासी बीमार। 


यह क्या हुआ योगी की 108 एंबुलेंस सेवा को, ढकेल रिक्शा बन गई योगी की 108 एंबुलेंस सेवा। अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के रहने वाले रामेश्वर का कहना है कि हमारे परिवार के एक सदस्य की अचानक से तबीयत अधिक बिगड़ गई। जिसके बाद सरकारी एंबुलेंस 108 को कॉल करते रहे। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। मजबूरन ढकेल नुमा एक रिक्शा पर बीमार व्यक्ति को लिटाया और अस्पताल लेकर आए हैं।