Tuesday, December 31, 2019

24 घंटे इमरजेंसी सेवा बनी मजाक रात्रि में तैनात डॉ राजेश व सीखने वाला लड़का हेमंत गुप्ता उड़ा रहे खिल्ली

बुलंदशहर जिला अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉ राजेश व सीखने वाला लड़का हेमंत गुप्ता जिला अस्पताल को समझते हैं अपनी प्रॉपर्टी इमरजेंसी में बीमार पेशेंट को लेकर पहुंचा फरियादी तो उसको देखने की बजाय टालते रहे ओपीडी में दिखाने के लिए जब बीमार के तीमारदार ने शिकायत करने की बात कही तो डॉक्टर राजेश और हेमंत गुप्ता ने कहा कि हमारा कोई नहीं बिगाड़ सकता कुछ भी जब इस बारे में सीएमएस डॉक्टर रामवीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो सीएमएस डॉक्टर रामवीर सिंह फोन रिसीव नहीं कर सके हॉस्पिटल में रात्रि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नहीं सुनते मरीजों की पुकार आखिर मरीज जाए तो कहां सोचने का विषय