Tuesday, December 31, 2019

31 जनवरी 2020 तक करा सकेंगे आसान किस्त योजना में पंजीकरण

जहांगीराबाद से वसीम सेफी की रिपोर्ट


बुलंदशहर जहांगीराबाद


आपको बताते चलें की आसान क़िस्त योजना में पंजीकरण  की आखिरी तारीख 31-दिसम्बर-2019 थी जो अब बढ़ाकर 31-जनवरी-2020  कर दी गई है जिसमें जो लोग अभी तक भी इस योजना में अपना पंजीकरण नहीं करा पाए थे तो वो अब इस योजना का आसानी से फायदा उठा सकते हैं जहांगीराबाद से अधिशाषी सुनील कुमार व SDO आदेश वशिष्ठ ने यह जानकारी दी है।