Sunday, December 15, 2019

40 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी का संयुक्त प्रशिक्षण वार्षिक शिविर का गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा मैं शुरू हुआ आयोजन

40 उo प्रo बटालियन एनo सीo सीo, सिकंदराबाद (बुलंदशहर)  के तत्वाधान में कैंप कमांडेंट कर्नल सुमित दुग्गल व डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर जनार्दन टीo वीo के दिशा-निर्देशन में संयुक्त प्रशिक्षण वार्षिक शिविर -139 दिनांक 11 दिसम्बर 2019 से 20 दिसम्बर 2019 तक गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। इस दस दिवसीय शिविर में दैनिक-व्यायाम,फील्ड क्राफ्ट, बैटल -क्राफ्ट, फुट-ड्रिल, हथियार- प्रशिक्षण, सामाजिक कार्य, साफ- सफ़ाई,खेल- प्रतियोगिता आदि की कक्षाएँ चलाकर कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 
       आज दिनाँक 15 दिसम्बर 2019 को शिविर के पाँचवे दिन 71 सीनियर डिवीजन, 51 सीनियर विंग, 24 जूनियर डिवीजन तथा 42 जूनियर विंग के कैडेट्स  ने सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा की फायरिंग रेंज में 0.22  राॅयफल से  फायरिंग-प्रशिक्षण लेकर बहुत ही उत्साह से फायरिंग की। 
      इस दौरान कैप्टन अतुल कुमार गौतम, लेफ़्टिनेंट  विनोद  कुमार तथा संबंधित पीo आईo स्टाफ़ ने उपस्थित रहकर व प्रदत्त कार्य कर सहयोग प्रदान किया।