Thursday, December 12, 2019

अरनिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन जुआरी ₹7860 ताश के पत्तों सहित किए गिरफ्तार

 बुलन्दशहर थाना अरनिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 03 जुआरियों को ग्राम कमालपुर से 7860 रूपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1. जुलफिकार पुत्र शफी मौहम्मद निवासी कमालपुर नाईसर थाना अरनिया बुलन्दशहर।
2. जमशैद पुत्र दीवान खाॅ निवासी उपरोक्त।
3. खान मौहम्मद पुत्र आस मौहम्मद निवासी उपरोक्त।
  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं-303/19 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।