राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद में हुए एनआरसी और सी ए ए और केब वाले मामले को लेकर मीडिया के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर आज इंस्पेक्टर औरंगाबाद ध्रुव भूषण दुबे ने अपने कार्यालय में कस्बा औरंगाबाद के समस्त पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया और उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। और पत्रकारों को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र वBACM LIVE News, अमर उजाला से रोहित गुप्ता, दैनिक जागरण से ग्रीश शर्मा, पीड़ित मानव से सुरेंद्र शर्मा, दर्पण टाईम्स से मनोज गुप्ता, पंजाब केसरी से किसन गोयल, बुलन्द सन्देश से कासिम अली, राजू पत्रकार उपस्थित रहे।