औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा संवाददाता मनोज गुप्ता कैमरामैन की रिपोर्ट
नगर में अतिक्रमण से हाफ रही सड़कों को मूल रूप देने के के लिए मंगलवार की दोपहर नगर पचायत प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरी स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण पर महाबली गरजा तो दुकानदारों में खलबली मच गई दोपहर करीब 1:00 बजे ईओ मुख्तियार सिंह टीसी बाबु नेमपाल सिंह अपने कर्मचारी के साथ पवसरा रोड बुलडोजर के साथ पहुंचे जिसे देखते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया सबसे पहले पवसरा रोड से अतिक्रमण हटवाया अतिक्रमण हटता देख व्यापारियों में भय व्यस्त हो गया टीन टपपल तथा नाले के आगे के चबूतरे जेसीबी मशीन से तोड दिये गये उसके बाद व्यापारियों को निर्देश देते हुए कहा की अबकि बार अलाउंसमेंट द्वारा व्यापारियों को सूचित किया जाएगा तथा दो-तीन दिन बाद दुवारा अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाएगा नगर पंचायत की चेतावनी के बाद व्यापारियों में भय का माहौल है व्यापारियों ने स्वयं ही अपने अपने टीन टप्पल हटाने शुरू कर दिए ईओ मुख्तियार सिंह ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर में अभियान आगे भी जारी रहेगा