Wednesday, December 4, 2019

औरंगाबाद थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की मीटिंग

औरगाबाद। मनोज गुप्ता कैमरामैन


औरंगाबाद नगर की पुलिस चौकी मे थाना प्रभारी इसपेकटर धुव्रभूषण दुवे ने मंगलवार को संभ्रांत व्यक्तियों के साथ  बैठक आयोजित की बैठक मे दोनो समुदाय के व्यक्ति से 6 दिसंबर को देखते हुए लोगों से भाईचारा कायम करने की अपील की तथा  पुलिस और प्रशासन को शांति व्यवस्था में सहयोग करने का  आग्रह किया दोनों समुदाय ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण आश्वासन। दीया 06 दिसम्बर को हिन्दू संगठन शौर्य दिवस और मुस्लिम संगठन काला दिवस के रूप में मनाते है। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार अब्दुल्लाह कुरेशी राजीव शर्मा  कासिम अली मुकुल गर्ग दिपानशु सिघल सैयद गौहर अली  व्यापारी नेता मनोज गुप्ता  पूर्व  चेयरमैन दुलीचनद् सैनी सपा नेता ताहिर मेवाती  यामीन सभासद ओमप्रकाश गौतम मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक लोधी सभासद देवीशरन पवन गर्ग जिला मंत्री भाजपा नरेश तायल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल प्रबंधक नेशन पब्लिक स्कूल दिनेश कौशिक सचिन वर्मा गुड्डू सेफी श्यामलाल लोधी आधी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे