औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन
औरंगाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत तीन पशु चोरो को किया गिरफ्तार कब्जे से एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी चोरी की एक भैंस व अवैध असलाह मय कारतूस बरामद किया थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया बुधवार की रात्रि में उप निरीक्षक अवधेश कुमार का0 प्रदीप कुमार का्0 दीपक कुमार का0 नेमपाल सिंह चालक सुभाष के साथ औरंगाबाद पवसरा रोड पर नहर बमबे की पुलिया पर मंडका मंदिर के पास सदिगध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। ग्राम वसुंधरा की तरफ से एक गाड़ी की लाइट आती दिखाई दी गाड़ी के निकट आने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में बैठे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा गाड़ी चालक तेजी से गाड़ी को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर रात्रि 9:30 बजे गाड़ी में सवार तीन अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पिकअप गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी में एक चोरी की भैंस बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा विगत रात्रि में पूछताछ करने पर उक्त भैंस को शमशाद पुत्र हुसैन निवासी औरंगाबाद के घर से चोरी की गई थी जिसको अभियुक्त गण कट्टी घर में बेचने के लिए जा रहे थे इस संबंध में वादी शमशाद द्वारा थाना औरंगाबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोग पशु चोरों की घटनाओं को अंजाम देते हैं अभियुक्तों द्वारा करीब 5 माह पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र चांदपुर से एक भैंस एक कटिया चोरी की घटना कारित की गई थी जिस के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत है करीब 4 माह पूर्व थाना कोतवाली देहात क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर से एक भैंस चोरी की थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत है करीब सवा माह पूर्व मोहल्ला आवास विकास बुलंदशहर से भी एक भैंस चोरी की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई सभी भैसे कट्टी घर में भेज दी थी।