अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़ बसपा से पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद सगीर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। एसएसपी दफ्तर जिला अध्यक्ष और बसपा नेता मोहम्मद सगीर दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ शिकायत करने पहुंचे। जहां उन्होंने नामजद शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है। कि फोन से रंगदारी मांगी गई है। नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं बताया कि धमकी देने वाला गिरोह कोटा के हीरा व्यापारी के यहां डकैती डालने के मामले में गोवा पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। जहां से 6 वर्ष बाद छूट कर आया है। और अब यहां आकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वहीं एसपी क्राइम ने शिकायत पत्र के आधार पर थाना क्वार्सी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए