आज दिनांक 6,12 ,2019 को सुबह के 9:00 बजे विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार राजस्व वसूली व विद्युत चोरी की रोकथाम हेतू चेकिंग अभियान के अंतर्गत बालका फीडर के बिधुतकर्मी ग्राम नौबतपुर थाना औरंगाबाद में सुभाष कुमार tg2 विवेक कुमार tg2 व किशन चंद माहुर चेकिंग के लिए गए थे इस दौरान साकिर पुत्र नूर मोहम्मद के द्वारा अवैध रूप से चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गया।जिसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु 33 11kv बालका फीडर पर चेकिंग रिपोर्ट तैयारकी जा रही थी। इसी दौरान कलुआ पुत्र दीन मोहम्मद मोहम्मद ग्राम नोवतपुर थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर आए और कर्मचारियों पर गाली गलौज करते हुए चेकिंग का विरोध किया और चेकिंग रिपोर्ट और तहरीर फाड़ते हुए वही रखी कुर्सी उठाकर11 केवीए ब्रेकर पर फेंक दी जिससे नोवेतपुर फीडर ट्रिप हो गया और वहां मौजूद विद्युतकर्मी को जान से मारने की धमकी देते हुए वह वहां से भाग गया उपरोक्त मामले की रिपोर्ट थाना औरंगाबाद पर दर्ज करने के लिए जूनियर इंजीनियर राहुल प्रकाश द्वारा तहरीर दी गई है इस तहरीर की बाबत औरंगाबाद इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा जांच करने के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सवांददाता राजीव शर्मा द्वारा