Sunday, December 15, 2019

बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली के पोल में उतरा करंट के चपेट में आने से गोवंश की मौत

औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट


कल दिनांक14,12,19 को क्षेत्र के गांव रतनपुर में मंदिर के निकट बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पोल में करंट आ जाने के कारण वहा घूम रहे एक गौवंश की करंट लगने से मौत हो गयी...जिस पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया सूचना मिलते ही भाजपा नेता गौरक्षक मोहक बंसल  ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को शांत कराया व औरंगाबाद कोतवाल ध्रुवभूषण दुबे जी को फोन कर मामले से अवगत कराया...बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर उन्होंने अपनी गलती मानते हुए...हर्जाना देने का आश्वासन दिया...मोहक बंसल ने कहा कि इस पैसे से गौशाला में चारा आदि की व्यवस्था करा दी जाएगी...कोतवाल साहब के आदेश पर मौके पर पहुँची जेसीबी से मृत गौमाता का अन्तिमसंस्कार करा दिया गया इस मौके पर.साथ रहे भाई सुनील लोधी,कुलदीप शर्मा,विनय लोधी,जितेंद्र आदि मौजूद रहे।