Monday, December 9, 2019

बिजली विभाग को चूना लगा रे खुद बिजली कर्मचारी 2 मीटर रीडर के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत

बुलंदशहर में दिन-प्रतिदिन मीटर रीडर के खिलाफ हो रहा है मुकदमा पंजीकृत फिर भी अधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद।


आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले भी कुछ मीटर रीडरो के खिलाफ भी हुआ था मुकदमा पंजीकृत ।ऐसा ही एक और मामला कोतवाली देहात के गांव अकबरपुर में अवर अभियंता लवकुश आदि को जांच के दौरान अकवरपुर निवासी व लवकुश मीटर रीडर तथा विनीत द्वारा मीटर के साथ छेड़खानी करने तथा मीटर रीडिंग स्टोर करने का मामला प्रकाश में आया जो जांच में सही पाया गया। तुरंत ही लवकुश अवर अभियंता द्वारा थाना कोतवाली देहात में दिनांक 30.11 .2019 को उपरोक्त तीनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी गई जिस पर दिनांक 7.12. 2019 को थाना कोतवाली देहात में उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ धारा 120 बी व3/4 का मुकदमा पंजीकृत हुआ। कहीं ऐसा तो नहीं यह मामले उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से तो नहीं होते पकड़े जाने पर नीचे वाले कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाता हो। क्योंकि ऐसा ही एक मामला पिछले कई सालों से मोहल्ला साठा इसलामाबाद में भी देखने को मिल रहा है जहां बिजली कर्मचारी व जेई की मिलीभगत से एक मकान के कनेक्शन से दूसरे मकान में तथा एक दुकान के कनेक्शन से लगभग 4 दुकानों में बिजली सप्लाई दी जा रही है ।जिसकी जानकारी कितनी ही बार जेई  को भी दी गई लेकिन जांच रही जीरो ।जिसके बाद एक्शन तरुण पाठक को भी कॉल व  व्हाट्सएप के जरिए दी गई। लेकिन उनके द्वारा भी सिर्फ जांच का भरोसा दिया गया लेकिन अभी तक जांच नहीं हो पाई जिसकी वजह से इनकी मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। क्या इस तरह से बिजली सप्लाई करने वालों वह कराने वालों के द्वारा राजस्व की हानी नहीं हो रही सोचने का विषय।