Thursday, December 12, 2019

डंपर ने बाइक सवार को कुचला गंभीर गुस्साए लोगों ने डंपर के शीशे तोड़ किया हंगामा


-टीचडीसी में काम पर चल रहे डंपर से हुआ हादसा

अरनियां। खुर्जाा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट
टीएचडीसी में काम पर चल रहे डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिसे गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल भेज दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और डंपर के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
गुरुवार की दोपहर गांव ऊंचागांव निवासी धर्मवीर अपनी बाइक लेकर गांव जा रहा था। इसी बीच हाईवे से जहानपुर जा रहे रास्ते पर रजवाहे के निकट टीएचडीसी में चल रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। लोगों को आता देख आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को खुर्जा अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घटना से गुस्साए लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही डंपर के शीशे तोड़ दिए। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लोगों ने डंपर चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अल्ताफ अंसारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।