Sunday, December 15, 2019

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन घायल

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


हरदोई बिलग्राम कन्नौज बाईपास के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल।जिन्हें आनन-फानन में 108 एंबुलेंस सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सतेंद्र 32 वर्ष सोनेलाल ग्राम निभामऊ थाना माधौगंज अपनी बहन सुषमा को लेकर रिश्तेदारी गया था।तभी वापस आते समय कन्नौज बाईपास के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार कल्लू 27 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद निवासी औलाद गंज सांडी से टक्कर हो जाने से दोनों बाइक सवारों में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सुषमा सुषमा का भाई सत्येंद्र दूसरी बाइक सवार कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।