Thursday, December 5, 2019

दो दिवसीय दंगल की तैयारियां पूरी कल पहलवान आजमायेगें दांवपेच श्रीकृष्ण पहलवान


*बावन (हरदोई):* नारायण बालिका महाविद्यालय में होनें वाले दो दिवसीय कौमी एकता विराट दंगल की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का जबरदस्त आयोजन किया जा रहा है | जिसमें दूरदराज से पहलवान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मथुरा, बनारस, गोरखपुर, नेपाल, काठमांडू, बरेली, हरदोई, आगरा आदि के पहलवान हिस्सा लेंगे, नारायण बालिका महाविद्यालय में 01 से 05 बजे तक पहलवानों के बीच जोरदार रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा, विराट दंगल के लिए अखाडा भी खुदकर तैयार हो चुका है, पहलवानों के आने की शुरुआत हो चुकी है, आयोजक श्रीकृष्ण पहलवान गुरुजी ने बताया कि 06 दिसंबर को जिला केसरी व 07 दिसंबर को तहसील केसरी दंगल का आयोजन होगा | जिसका शुभारम्भ सदर विधायक /पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल के कर कमलों द्वारा 06 नवंबर को 01 बजे किया जाएगा | और 07 नवंबर शाम 05 बजे कौमी एकता विराट दंगल का समापन सदर सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा पहलवानों को ईनाम देकर किया जाएगा |