Sunday, December 8, 2019

एक अजीब सा डर अब इन हवाओं में है मीनू गोयल

 एक अजीब सा डर अब इन हवाओं में है 
हर एक बच्ची दरिंदों की निगाहों में है क्या तेलंगना क्या उन्नाव क्या यूपी क्या दिल्ली
जिधर भी देखो उधर ही एक नई वारदात मिली 
ना जाने कब थमेगा दरिंदगी का यह सिलसिला 
क्या बच्चियों को जन्म यह सब सहने को मिला 
क्या कहें किससे कहें किससे करें पुकार 
अब तो लगता है शासन और सत्ता भी है लाचार 
हैदराबाद की पुलिस ने साहस तो दिखलाया है 
क्या और राज्यों की पुलिस को इससे कुछ सबक आया है 
कुछ ऐसा हो जाए अपराधी सोचे सौ सौ बार
 किसी बच्ची या महिला का करने से पहले शिकार 
रोंगटे हो जाएं खड़े जमीर करे धिककार अपने मानव होने पर ही
 खुद हो शर्मसार
मीनू गोयल गुलावठी प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल भारत अभियान उत्तर प्रदेश
 औरंगाबाद से मनोज गुप्ता कैमरामैन की रिपोर्ट