हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
*कछौना(हरदोई):* कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्रामसभा मतुआ में शनिवार को 19 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था में गैस सिलेंडर के पाइप लीकेज से आग लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार मतुआ निवासी राम तीरथ की 19 वर्षीय किशोरी रक्षा गुप्ता शनिवार को अपराह्न घर में गैस सिलेंडर से चाय बना रही थी, इसी दौरान गैस सिलिंडर के पाइप लीकेज हो जाने से उसमें आग लग गई जिसकी चपेट में वह किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने अपने स्तर से उसे बचाने का भरसक प्रयास कर स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में उस किशोरी को भर्ती कराया परंतु हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉ० मुकेश गुप्ता ने उसे इलाज हेतु लखनऊ रिफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजन काफी दुखी एवं बदहवास हैं।