Wednesday, December 4, 2019

गुलावठी रैन बसेरे का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


बुलन्दशहर (सू0वि0)
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज नगर पालिका परिषद के सौजन्य से प्राचीन बड़ा महादेव मन्दिर में बनाये गये अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्बल व गद्दों की संख्या बढ़ाने के लिए ईओ मुक्ता सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि कम से कम 50-60 लोगों के रहने की व्यवस्था रहनी चाहिए। रैन बसेरा में पानी, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था पायी गई। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एन0के0 द्विवेदी भी उपस्थित थे।