मुजफ्फरनगर - गुपचुप तरीके से खालापार पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी,हिंसा में म्रतक नूरा के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को दी सांत्वना, कुछ घरों में हुई तोड़फोड़ का भी लिया जायजा,कल मुजफ्फरनगर प्रशासन ने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को खतौली से ही वापस लौटा दिया था.आज बिना किसी कार्यक्रम के गुपचुप तरीके से पहुंचे जयंत चौधरी।