Monday, December 2, 2019

हिंदू मुस्लिम एकता उर्स मैं मुशायरे का उद्घाटन विधायक संजय शर्मा ने किया

हिन्दू मुस्लिम एकता उर्स में मुशायरे का उध्दघाटन  विधायक संजय शर्मा ने किया  जहांगीराबाद में चल रहे  सालाना उर्स में मुशायरे का  उध्दघाट्न विधायक संजय शर्मा जी ने शमा जला कर किया बाबा बेफिक्र शाह की दरगाह मे चादर उड़ाकर अमन चेन की दुआ मांगी और शायरों ने अपने कलाम से लोगों को खुश किया  बाबा बेफिक्र शाह का उर्स से मुबारक  62 वें सालाना उर्स का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर ने फीता काटकर किया था चेयरमैन सहित अनेको  गणमान्य लोगो ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर शहर के अमन चैन की दुआ मांगी। सज्जादा सूफी सकलैन मियां  ने मुख्यातिथि के  पगड़ी बांधकर स्वागत किया। जिसका आज मिलाद शरीफ से आगाज़ हुआ और  दिनांक  30 नवम्बर को ऑल इंडिया मुशायरा व 1 दिसंबर को महफिले कव्वाली का प्रोग्राम होगा । उध्दघाट्न डा सूरजभान माहुर ने कहा कि उर्स मेला हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक हैं। सभी आपसी भाईचारे के साथ मेले का आनंद लें। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन साबिर अली अंसारी ,मुइन जावेद ,हसन ,गुलाम रव्वानी ,यूसुफ अंसारी ,सभासद नवीन बंसल ,नीरज शॉर्टमेन ,हरिओम शर्मा ,धर्मेन्द्र राजौरा ,विनय अग्रवाल ,कैलाश सैनी ,याकूब मलिक ,रफीक अल्वी ,महिपाल लोधी ,रोहित पहाड़ी ,संतोष लोधी ,ज्ञानेश लोधी आदि लोग मौजूद रहें।


पत्रकार वसीम सैफी