विकास खंड जहांगीराबाद के ग्राम लछोई, न्यायपंचायत लछोई, जनपद बुलंदशहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुआरोग्य मेले/ शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्दघाटन मा० विधायक विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर संजय शर्मा जी एवं प्रधानपति कृपाल सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से गौ पूजन कर एवं फीता काटकर किया गया। शिविर में कुल 303 पशुओं का निःशुल्क उपचार एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। पशुपालन गोष्ठी का आयोजन उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी, अनूपशहर डॉ महावीर सिंह एवं डॉ अंकुर चौहान पशुचिकित्साधिकारी जहांगीराबाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया एवं डॉ सी०पी० सिंह पशुचिकित्साधिकारी तौली, डॉ लोकेश शर्मा पशुचिकित्साधिकारी जरारा, डॉ राहुल कुमार पशुचिकित्साधिकारी इलना, डॉ प्रदीप शर्मा पशुचिकित्साधिकारी मौजपुर, डॉ सौरभ यादव , पशुचिकित्साधिकारी डूंगराजाट द्वारा पशुपालकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। उक्त मेले में रकम सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी रौंडा, एवं श्याम सिंह पत्रवाहक इलना, नीरज शर्मा जी, एवं प्रवेश जी लछोई द्वारा विशेष सहयोग किया गया।