बुलन्दशहर थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मुठभेड के उपरान्त मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को 02 किग्रा डोडा पाउडर, अवैध असलाह एवं एक बुलेरो गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त भीम शातिर किस्म का अपराधी है जो विगत रात्रि में अपने तीन साथियों के साथ बुलेरो गाडी मे सवार होकर मादक पदार्थ की तस्करी करने चांदौक दौराहे पर आया था, सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त भीम को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया तथा उसके तीन साथी हरेन्द्र पुत्र पप्पू सिंह व पवन कुमार पुत्र सूरजभान सिंह निवासीगण ग्राम बाँसुरी थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर एवं भोला पुत्र खिल्ली सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी भी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1.भीम पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बाँसुरी थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1- 01 तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस।
2- 02 किलो डोडा पाउडर
3- 01 बुलेरो गाडी UP-13BA-6484
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।