बुलन्दशहर (सू0वि0),
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुलावठी स्थित नई अनाज मण्डी परिसर में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 37 गौवंश पाये गये। निरीक्षण के दौरान ईओ को निर्देश दिये कि इन्हें भूसा-चारा आदि पर्याप्त मात्रा में दिया जाये जिससे यह पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे। गौशाला में प्लास्टिक द्वारा शीतकालीन व्यवस्था किये जाने पर निर्देश दिये कि इसमें टाट के बोरों को अधिक उपयोग किया जाये जिससे सर्दी के दौरान पूर्ण रूप से बचाव हो सके। उन्होंने गौशाला से निकलने वाले गोबर से बनायी जा रही बर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने की प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने ईओ को यह भी निर्देश दिये कि गौशाला की अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लिया जाये। निरीक्षण के समय तहसीलदार एन0के0 द्विवेदी, ईओ मुक्ता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।