जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार आज एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ,एआरएम बुलंदशहर धीरज पवार, एआरएम खुर्जा एनके वर्मा एवं एआरएम सिकंदराबाद ममता सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों एवं रोडवेज रंग में चल रही बसों के विरूद्ध अभियान भूड चौराहे पर चलाया गया जिसके अंतर्गत 5 बसें एवं 6 अन्य वाहनों का चालान कर ₹200000 जुर्माना वसूला गया