जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पहासू का औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुए 6 स्थाई कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने एवं मौके पर अनुपस्थित होने पर सत्यनिष्ठा संदिग्ध कर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। 19 संविदाकर्मी अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उन्होंने दवाई स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए जारी हुई दवाओं का स्टॉक चैक किया, दवाई वितरण केंद्र पर स्टोर से आई दवाओं का मिलान करने पर 400 टेबलेट की एंट्री न मिलने पर टेबलेट का भुगतान सैलरी से करने के निर्देश दिये तथा अन्य दवाओं का भी स्टॉक चैक करने के निर्देश दिए।
डिलवरी वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने डिलवरी होने के उपरांत जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की स्थिति की जानकारी हासिल की। खाने की व्यवस्था ठीक नही मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।
कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदन, आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बनाये जाने की जानकारी ली। मैडिकल बायो वेस्ट के निस्तारण की जानकारी लेते हुए नियमित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए विधुत के नंगे तार मिलने ओर ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह, एसडीएम श्री वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार, प्रभारी चिकित्सक सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।