Thursday, December 26, 2019

कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

बड़ौत। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रामकुमार चौधरी के स्थान पर जिलाध्यक्ष बागपत बनाए गए डॉक्टर यूनुस चौधरी जब गुराना रोड स्थित अपने आवास पहुंचे तो काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डॉ विनीत चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे।कार्यकर्ताओं ने भी उनके प्रति विश्वास जताते हुए हरदम साथ देने का आश्वासन दिया। इस दौरान रामकुमार चौधरी, लतीफ ठेकेदार, सईद, घनश्याम शर्मा, लता चौधरी, देवेंद्र चौहान, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।