*बुलन्दशहर*
आज श्री राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद प्रकरण *(06 दिसम्बर)* को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी, खुर्जा सहित प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जानगर मय पुलिस बल एवं PAC जवानों के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों सहित थाना खुर्जानगर क्षेत्र के मिश्रित/संवेदनशील इलाकों मे फ्लैग मार्च किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खुर्जा क्षेत्र के मुख्य चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले क्षेत्र/सर्राफा मार्केट में भी पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की सघन चैकिंग कराई गई। साथ ही कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व आपसी सदभाव/शांति एवं सौहार्द, भाईचारा बनाये रखने हेतु आम जनमानस से अपील की गयी तथा विशेष रूप से सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बंध में भी आमजन को सचेत किया गया। आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया
इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों/एसडीएम द्वारा भी तहसीलों/मुख्य कस्बों के मिश्रित/संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया जा रहा है तथा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।