Tuesday, December 10, 2019

कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानवाधिकार के लिए शपथ दिलाई गई


बुलन्दशहर (सू0वि0)
कलैक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानवाधिकार शपथ दिलाते हुए भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतराष्ट्रीय अनुबंधो द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहने की प्रतिज्ञा का बोध कराया। उन्होनें शपथ के अन्तर्गत मानवाधिकारों की सुरक्षा एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करने बिना किसी पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्मसम्मान का आदर करने एवं अपने शब्दों दस्तावेजों या विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारांे का उल्लंघन करने तथा मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यबद्व रहने की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों के मानवाधिकारों का पूर्ण सम्मान करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंघल सहित उपजिलाधिकारी पदम सिंह एवं सतीश कुमार कुशवाहा तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एस0एस0 वर्मा सहित कलैक्ट्रेट के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


--------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी