हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
*बावन (हरदोई):* विश्व विजेता पहलवानों की याद में आयोजित कौमी एकता विराट दंगल का शुभारम्भ मुख्यातिथि सदर विधायक/पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने नियत समय 01 बजे पहुंच फीता काटकर किया | विराट दंगल में नितिन अग्रवाल ने फीता काटने के उपरांत 01 घंटे तक कुश्ती का लुत्फ लिया | सदर विधायक ने अपने हाथों से दीपक दिल्ली, राहुल काशीपुर का हाथ मिलवाया, दोनों पहलवानों के बीच शानदार मुकाबला हुआ, जिसमें राहुल काशीपुर विजय हुये, करीब आधा दर्जन पहलवानों की कुश्ती सदर विधायक ने देखी, दंगल देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रीय भीड़ उमड़ी, कुश्ती देख नितिन अग्रवाल काफी खुश दिखें, उन्होंने श्रीकृष्ण पहलवान गुरुजी को आधुनिक युग में भी कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए सराहना की, श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए कुश्ती, खेलकूद, व्यायाम आदि चीजें बहुत जरुरी है, गुरुजी 1972 से बावन में क्षेत्रीय लोगों को कुश्ती का आनंद दिला युवाओं को प्रेरित कर रहे है | कौमी एकता विराट दंगल में आये पहलवानों में चन्द्रसेन अयोध्या हनुमानगढ़ी जीते, भारत आंवला हारे, विजय गंगानगर जीते, राकेश पीलीभीत हारे, गोलू शाहाबाद, छोटू दिल्ली पिपरिया, दीप पहलवान दिल्ली, शाजिद हरिद्वार के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ देश प्रदेश से आये तकरीबन 02 दर्जन से अधिक पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांव - पेंच आजमाये, जिला केसरी दंगल में क्षेत्र से भारी संख्या में आये दर्शकों ने लुत्फ उठाया |
निर्णायक की भूमिका में स्वदेश पहलवान शाहाबाद, बाबू खलीफा बावन, एनाउंसर रामआसरे पांडे, रामकिशोर पहलवान व सफीक पहलवान पूर्व जिला केसरी मौजूद रहे |
02 दिवसीय कौमी एकता विराट दंगल के आयोजक श्रीकृष्ण पहलवान गुरुजी ने बताया कि कल 07 नवंबर 05 बजे सदर सांसद जयप्रकाश रावत जिला केसरी, तहसील केसरी पहलवानों की कुश्तियां देखेंगे, और विजय पहलवानों को ईनाम देकर विराट दंगल का समापन करेंगे |
कौमी एकता विराट दंगल में मुख्य रुप से धर्मेंद्र सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, नाजिम खां प्रधान, टिंकू त्रिवेदी, जगरुप यादव, रामज्ञान गुप्ता, आदर्श दीपक मिश्र, योगेंद्र सिंह, वैद्य वाचस्पति मिश्र, जितेंद्र सिंह, इशहाक खां, सैयद अनीसुल हसन प्रधानपति, सोनू बाजपेई, शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना, अली अहमद खां, सुधीर सिंह, शरद सिंह, खुर्शीद पहलवान, अनूप यादव, मुशीर खां, महादेव कश्यप, विवेक सिंह, निशीत शुक्ला, भूपेंद्र अवस्थी आदि भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे |