Monday, December 9, 2019

खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए

बुलन्दशहर(सू0वि0) 
 खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। जब दो खिलाडी मैदान में होते है तो एक की जीत एवं दूसरे की हार होती है। हारने वाले खिलाडी को और अधिक मेहनत करते हुए भविष्य में जीत हासिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए। यह उद्बोधन आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा टांडा स्पोर्टस स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 38वीं जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित की गयी ख्ेाल प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतियोगियों की टीमों के खिलाडियों के समक्ष व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में एक टीम विजयी होती है तो दूसरी टीम हारती है। उन्होनें कहा कि हारने वाली टीम के खिलाडी भविष्य में जीत हासिल करने के लिए और अथक प्रयास करते हुए जीत हासिल करें। उन्होने उपस्थित प्रतिभागी छात्र छात्राओं से कहा कि युवाओं को केवल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए नही खेलना चाहिए बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ एवं फिट बनाये रखने के लिए निरन्तर खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होनें कहा कि छात्र अपने जीवन में खेलों को उतार लें। उन्होनें यह भी कहा कि खेल की मूल भावना एवार्ड जीतने तक ही सीमित नही रहनी चाहिए। उन्होनें कहा खेलों से हमारा मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थता बनी रहती है। उन्होनें यह भी सुझाव दिया कि वह खेलों की बारीकियों को समझते हुए और जिला स्तर पर पूर्ण मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने जनपद का नाम रोशन करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए प्रेषित की और क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजित करने वाले सभी अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
 इससे पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विधायक डा0 अनीता लोधी राजपूत एवं बिजेन्द्र सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रूगंटा सहित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह द्वारा भी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बैज लगाकर सम्मानित किया और खेल का ध्वज फहराते हुए जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों की टीमों के मार्च पास्ट की भी सलामी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में विशुद्व भावना से समस्त अधिकृत नियमों का पालन करते हुए निष्ठा से जनपद के सम्मान तथा क्रीडा के गौरवार्थ सच्चे खिलाडी की भावना से भाग लेने की क्रीडा शपथ दिलायी। इसके उपरान्त उनके द्वारा खेल प्रतियोगिता 2019 के उद्घाटन की घोषणा की। टांडा स्टेडियम में आयोजित इस भव्य क्रीडा प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर की  छात्राओं की दौड का शुभारम्भ करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजयी प्रतियोगियों को मेडल भेंट कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बी0एस0ए0 द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
 जिला बेसिक शिक्षा अधिेकारी श्री अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्टेडियम में दों दिन तक संचालित रहेगी और इस प्रतियोगिता में जनपद के विकास खण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी टीमों के प्रतिभागी जिला स्तर पर अपने खेलों का प्रदर्शन कर रहे है। इस प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद एवं कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालयों की लगभग 1950 छात्र-छात्रायें प्रतिभागी के रूप में प्रतिभाग कर रहे है। आयोजित प्रतियोगिताओं में लम्बी कूद, उची कूद, खो खो, कबडडी, बाली बाॅल, योगा आदि प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी तथा अध्यापकगण, डायट के प्राचार्य श्री एम0एस0 राणा, श्री पंकज यादव खेल प्रशिक्षक सहित अध्यापकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता त्यागी द्वारा किया गया।
जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी................................