थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत 25,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 04 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
बुलंदशहर दिनांक 30.11.19 की रात्रि में 04 अंतर्जनपदीय शातिर पशु लुटेरे सेंट्रो कार में सवार होकर खुर्जा क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आये थे तथा थाना खुर्जानगर पुलिस टीम द्वारा खबरा रोड स्थित भाटी फाॅर्म हाउस के पास बदमाशों की घेराबंदी की गयी जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश मोहसिन व साबू घायल हो गए तथा दो बदमाश रहीस व फुरकान सेंट्रो कार सहित खुर्जा जक्शन की तरफ दौराने काॅम्बिंग पकड लिए गये। गिरफ्तार बदमाश मोहसिन उर्फ मौजा थाना अहार पर पंजीकृत मुअसं-92/19 धारा 379 भादवि में वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित है, मौके से सैन्ट्रो कार, 04 अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानो/जनपदों में पशु लूट/चोरी आदि संगीन अपराधों के दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1. मोहसिन उर्फ मौजा अब्दुल कय्यूम निवासी बरतौली थाना खुर्जा देहात, बुलंदशहर।
2. साबू उर्फ कालू पुत्र चांद खां निवासी उपरोक्त।
3. रहीस पुत्र बीरबल बंजारा निवासी उपरोक्त।
4. फुरकान पुत्र उर्फ मशरूफ निवासी अगौरा थाना खुर्जादेहात, बुलन्दशहर।
गिरफतार अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो का विवरण निम्नवत है-
*अभियुक्त मोहसिन उर्फ मौजा का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0-92/19 धारा 379 भादवि थाना अहार, बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0-152/19 धारा 392 भादवि थाना खानपुर, बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0-1187/19 धारा 380,411 भादवि व 3/4 पशु क्रूरता अधि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
4- मु0अ0सं0-786/19 धारा 307 भादवि थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर।
5- मु0अ0सं0-787/19 धारा 25/27 शस्त्र अधि0 थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर।
*अभियुक्त साबू का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0-172/13 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0-279/16 धारा 395,397 भादवि थाना खुर्जा देहात, बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0-544/16 धारा 394 भादवि थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0-732/17 धारा 380 भादवि थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर।
5- मु0अ0सं0-1063/17 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 भादवि थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर।
6- मु0अ0सं0-786/19 धारा 307 भादवि थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर।
7- मु0अ0सं0-788/19 धारा 25/27 शस्त्र अधि0 थाना खुर्जानगर, बुलन्दशहर।