अहार से राजीव कुमार की रिपोर्ट
कोहरे का कहर : सड़क हादसे में युवक की मौत
,अहार : थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मोहरसा आरा मशीन के पास कोहरे के चलते गन्ना के भरे ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
थाना अहार क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी सुमित (33) पुत्र ज्ञानेंद्र सिह सुबह करीब 09:00 बजे दराबर इंटर कालिज में कम्प्यूटर के अध्यापक थे वह हर रोज की तरह दिन सोमवार को अपनी अपाची बाइक से विद्यालय जा रहे थे घना कोहरे होने के कारण सामने से आ रहे गन्ने के ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मोके से फरार हो गया।मोके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने सुमित के परिजनों को घटना के बारे में बताया जिसके बाद सुमित को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद सुमित के गांव जटपुरा में शोक की लहर दौड़ गई। सुमित परिवार में इकलौता कमाने वाला युवक था। *करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी सुमित की शादी*। शादी को अभी मात्र तीन वर्ष ही हुए है और सुमित अनपे पीछे अपनी एक दो वर्ष की बेटी,,,,व पत्नी तथा दो भाई व माता पिता को बिलखता छोड़ गया ।
*सुमित के सहारे ही चलता था परिवार का पालन पोषण* तीन भाइयों के सुमित सबसे बड़ा था सुमित ने महज 20 वर्ष की उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था जिसके कंधे पर माता पिता दो भाई,पत्नी व बेटी की परिवरिश सुमित पर ही निर्भर थी जिस्के चले जाने से परिवार में मातम छा गया है।
थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि सुमित के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नही आई है तहरीर मिलने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी