Wednesday, December 4, 2019

कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैंगस्टर में वांछित 25000 रुपए का इनामी शातिर अपराधी उम्मेद तोतला और उम्मी को किया गिरफ्तार

 बुलन्दाशहर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर में वांछिंत 25,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी उम्मेद तोतला उर्फ उम्मी को ब्रह्मानन्द टी प्वाईट से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. उम्मेद तोतला उर्फ उम्मी पुत्र जहीर निवासी नरसलघाट थाना कोतवाली नगर जपनद बुलंदशहर ।


गिरफ्तार अभियुक्त उम्मेद तोतला उर्फ उम्मी शातिर किस्म का लुटेरा है जो पूर्व में भी लूट आदि के कई मामलो में जेल जा चुका है जिसके द्वारा संगठित गैंग बनाकर लूट जैसी घटना कारित कर जनता में भय व आतंक व्याप्त कर अपने आर्थिक लाभ अर्जित करने के आशय से अपराध करने में सक्रिय रहने पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुअसं-774/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। इस अभियोग में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25,000 रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


*अभियुक्त उम्मेद तोतला उर्फ उम्मी पुत्र जहीर का आपराधिक इतिहास-*
1. मुअसं-57/15 धारा 395/397/412 भादवि थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।
2. मुअसं-134/15 धारा 25ए शस्त्र अधि0 थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।
3. मुअसं-265/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर।
4. मुअसं-557/17 धारा 392 भादवि थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
5. मुअसं-05/18 धारा 394/427/411 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
6. मुअसं-755/18 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर