Sunday, December 15, 2019

लखावटी ब्लाक के गांव सूरजपुर टिकरी का राशन डीलर डाल रहा गरीबों के राशन पर डाका

औरंगाबाद से राजीव शर्मा के साथ कैमरा मैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर संवाददाता राजीव शर्मा ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की और उपभोक्ताओं से राशन डीलर के बारे में जाना तो ज्यादातर उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन डीलर एक यूनिट के 2 किलो गेहूं देता है  शासन के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जब हमने राशन डीलर से उनका पक्ष जाना तो उसने कहा की मुझे ऊपर तक पैसे देने पड़ते है गोदाम इंचार्ज एसएमआई जिसे कहते हैं वह 30 रुपये किवंटल हमसे  लेता है कितनी बेशर्मी से इस बात का जवाब दिया यह सब हमारे कैमरे में कैद हो गया रिकॉर्ड हो गया है। और तो और 100 रुपये राशन कार्ड के भी ले लिये मगर उपभोक्ताओं को उनके राशन कार्ड अभी तक उनको उपलब्ध नही कराये गये है।