औरंगाबाद से राजीव शर्मा के साथ कैमरा मैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर संवाददाता राजीव शर्मा ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की और उपभोक्ताओं से राशन डीलर के बारे में जाना तो ज्यादातर उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन डीलर एक यूनिट के 2 किलो गेहूं देता है शासन के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जब हमने राशन डीलर से उनका पक्ष जाना तो उसने कहा की मुझे ऊपर तक पैसे देने पड़ते है गोदाम इंचार्ज एसएमआई जिसे कहते हैं वह 30 रुपये किवंटल हमसे लेता है कितनी बेशर्मी से इस बात का जवाब दिया यह सब हमारे कैमरे में कैद हो गया रिकॉर्ड हो गया है। और तो और 100 रुपये राशन कार्ड के भी ले लिये मगर उपभोक्ताओं को उनके राशन कार्ड अभी तक उनको उपलब्ध नही कराये गये है।