औरगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन की रिपोर्ट
लखावटी मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अमर सिंह महाविद्यालय के यूपी 36 एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ने लखावटी में स्वच्छ जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ अमर सिंह महाविद्यालय के एनसीसी एएनओ डॉ भीष्म सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। कैडेट्स ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया रैली के उपरांत कैडेट्स ने अपने कॉलेज मैं स्वच्छ अभियान चलाया।कॉलेज के एनसीसी एएनओ डॉ भीष्म सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को रैली का महत्व बताया। इस दौरान हवलदार बलजीत सिंह एनसीसी कैडेट्स कमांडर पुलकित शर्मा, अमर सिंह महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष मणि प्रताप, ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ,यश शर्मा, यश पंडित, विनय शर्मा, संदीप शर्मा, नितिन चौधरी, पावेल कुमार, विनय शर्मा, विनोद कुमार, लखन शर्मा, संदीप बढ़ाना, आदि कैडेट्स मौजूद रहे।