अहार से राजीव कुमार की रिपोर्ट
अहार,जहागीराबांद थाना क्षेत्र के गांव लछौई मे मोर्निग वाॅक पर गए एक किसान की सुबह दिन निकलते ही हमलाबरों ने गोली मारकर निर्ममता से हत्या कर दी।किसान की हत्या से क्षेत्र मे दहशत फैल गई। शव गांव के जंगलों मे शराब के ठेके के पास पड़ा मिला।किसान सुबह करीब पांच बजे अपने खेंतो पर घुमने जाता था।जिसका मौका पाकर हमलाबरों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के गांव लछौई निवासी रामवीर सिंह (80) पुत्र स्वः भगवान सहाय हर रोज की तरहा दिन बुद्धवार की सुबह अपने घर से गांव खदाना की तरफ रोड़ पर घूमने के लिए निकले थे।तभी वहा घात लगाए बैठे हमलाबरों ने किसान के सर मे गोलिंया दाग कर मौत के घाट उतार दिया।दिन निकलने पर उस रास्ते से राहगीरों का आवागवन शुरु हुआ तो देखा सड़क के बीचों बीच एक शव पड़ा हुआ है।राहगीरों ने घटना की जानकारी गांव वालों को दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग जंगल की तरफ दोड़ने लगे वहा जाकर देखा तो वहा का नजारा देख सन्न रह गए। वही गांव वालों ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे मे बताया। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो वहा का मंजर ही कुछ और था। जिसके बाद परिजनों ने थाना पुलिस को घटना के बारे मे बताया पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात हरेन्द्र कुमार काफी देर तक गहनता से जांच पड़़ताल करने के बाद बताया कि रामवीर के परिवार की किसी से रंजिश नही है। करीब पांच बर्ष पहले भी रामवीर के भजीते की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस वारदात को रंजिशन देखा जा रहा है। साथ ही उन्होने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने के बाद आगें की कार्यवाही की जायेगी।